दो एक दिनों में संपर्क व्यवस्था ठीक हो जायेगी. लेकिन मालदा जिले में परिस्थिति चिंताजनक है. सबसे ज्यादा चिंता महानंदा नदी को लेकर है. बिहार और नेपाल से इस नदी में भारी मात्रा में पानी आ रहा है. महानंदा नदी के तटबंधों को ऊंचा करने का निर्देश दिया गया है. मुख्यमंत्री पूरे हालात पर नजर बनाये हुए हैं. बाढ़ प्रभावित लोगों को किसी तरह की समस्या न हो, इसके लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास करेगी.
Advertisement
बाढ़ का कहर जारी: लगातार बढ़ रहा जलस्तर, रेड अलर्ट जारी
मालदा. मालदा जिले में बाढ़ से स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. बुधवार रात करीब नौ बजे इंगलिशबाजार नगरपालिका के 21 नंबर वार्ड इलाके में सुकांतपल्ली के पास महानंदी नदी पर बना मिट्टी का अस्थायी बांध टूट गया. इसके बाद भारी मात्रा में पानी पूरे इलाके में घुस गया. कुछ ही घंटों में सुकांतपल्ली का […]
मालदा. मालदा जिले में बाढ़ से स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. बुधवार रात करीब नौ बजे इंगलिशबाजार नगरपालिका के 21 नंबर वार्ड इलाके में सुकांतपल्ली के पास महानंदी नदी पर बना मिट्टी का अस्थायी बांध टूट गया. इसके बाद भारी मात्रा में पानी पूरे इलाके में घुस गया. कुछ ही घंटों में सुकांतपल्ली का बड़ा इलाका जलमग्न हो गया. 500 से ऊपर परिवार पानी में फंसे हुए हैं. पूरे इलाके में घुटने से लेकर कमर तक पानी है.
इधर, सिंचाई विभाग ने महानंदा नदी को लेकर गुरुवार को रेड अलर्ट जारी किया. विभाग ने बताया कि हर घंटे नदी में तीन से पांच सेंटीमीटर पानी बढ़ रहा है. इंगलिश बाजार नगरपालिका के छह वार्ड (1, 2, 8, 9, 12, 13, 21) बाढ़ की चपेट में हैं. जिला प्रशासन ने बाढ़ में फंसे लोगों से सुरक्षित जगहों पर चले जाने की अपील की है. राहत और बचाव कार्य जारी है. बहुत से लोग जरूरी सामान लेकर सड़कों, घरों की छतों, ऊंची जगहों और स्कूल भवन में शरण लिये हुए हैं.
गुरुवार की सुबह सिंचाई मंत्री राजीव बनर्जी ने ओल्ड मालदा के मंगलबाड़ी इलाके में महानंदा भवन में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बाढ़ को लेकर आपात बैठक की. बैठक में जिला अधिकारी कौशिक भट्टाचार्य, एडीएम आर विमला, देवतोष मंडल, इंगलिश बाजार नगरपालिका के चेयरमैन निहार घोष और सिंचाई विभाग के अधिकारी खास तौर पर उपस्थित थे. मंत्री ने युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य चलाने का निर्देश दिया. बैठक के बाद मंत्री ने अधिकारियों के साथ स्पीड बोट पर सवार होकर रामकृष्ण मिशन इलाके में बाढ़ का जायजा लिया.
सिंचाई मंत्री ने पत्रकारों को बताया कि बालूरघाट और रायगंज में पानी उतरना शुरू हो गया है.
सिंचाई मंत्री ने बताया कि बुधवार को हरिश्चन्द्रपुर के पास पुल टूट जाने से हरिश्चन्द्रपुर-1 और 2 ब्लॉक पूरी तरह से संपर्क से कट गये हैं. वहां राहत सामग्री पहुंचाने की कोशिश हो रही है. एनडीआरएफ के दो दल मालदा में उतरे हुए हैं. 40 लोगों का एक दल गाजोल और हरिश्चन्द्रपुर भेजा जा रहा है. तमलुक से आठ स्पीड बोट मालदा मंगायी गयी हैं. इसके अलावा भी कुल 40 नौकाएं और स्पीड बोट राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं.
उत्तर दिनाजपुर की नदियों में उफान जारी
रायगंज. बिहार एवं बांग्लादेश से आनेवाले पानी के कारण उत्तर दिनाजपुर जिले के विभिन्न नदियों के जलस्तर बढ़ने से उत्पन्न बाढ़ की भयावह स्थिति गुरुवार को भी यथावत रही. रायगंज, इटाहार,कालियागंज, करणदिघी, इस्लामपुर व चोपड़ा ब्लाकों में बाढ़ की भयावह स्थिति से लोगों में हाहाकार है. जिलाधिकारी आयशा रानी एवं पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के नेतृत्व में बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत व बचाव कार्य किये जा रहे हैं. इससे लोगों को काफी राहत मिली है.
प्रत्येक अंचल के प्रशासन की ओर से पेयजल, शुद्ध पेयजल व दवाएं बांटी जा रही हैं. हर जगह मेडिकल टीम तैनात कर दी गयी है. इस आपात स्थिति में प्रशासन के साथ-साथ कई सामाजिक, राजनीतिक व स्वयंसेवी संगठन पूरी तन्मयता के साथ सक्रिय हैं. इस विषम परिस्थिति में जिले में अबतक 15 लोगों की जान जा चुकी है. बुधवार शाम व गुरुवार सुबह को कालियागंज में दो शव बरामद किये गये. एक मृतक की पहचान राधिकारपुर निवासी जीतेन्द्र नाथ राय (58) के रूप में की गयी है. वह पिछले रविवार से लापता था. बुधवार शाम को उसका शव बहता हुआ मिला. पुलिस का अनुमान है कि रविवार को टांगन नदी के बहाव में यह व्यक्ति बह गया होगा. गुरुवार को कालियागंज के बोचाडांगा इलाके से एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए रायगंज जिला अस्पताल में भेज दिया गया है.
बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए सांसद मो सलीम बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लगातार दौरा करते देखे जा रहे हैं. इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस, भाजपा व कांग्रेस नेतृत्व, विधायक, मंत्री भी मुहिम में तत्पर दिखे. मंत्री गोलाम रब्बानी, तृकां विधायक अमल आचार्य, कन्हैया लाल अग्रवाल, हमीदुर रहमान, रायगंज के विधायक मोहित सेनगुप्त भी बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़े दिखे. कालियागंज लायंस क्लब, रामकृष्ण आश्रम, नाट्य संस्था, प्रेस क्लब, बार एसोसिएशन की तरफ से भी लगातार खाद्य पदार्थ बाढ़ पीड़ितों तक पहुंचाये जा रहा हैं. नगरपालिका प्रशासन की ओर से भी ग्रामीण इलाकों में खाद्य पदार्थ व पेयजल की आपूर्ति की जा रही है. जिला प्रशासन के निर्देश पर जिले के दो डिप्टी मजिस्ट्रट प्रदीप कुमार दत्त एवं शुभ्रोजीत गुप्त एवं डीएसपी प्रसाद प्रधान सड़क मरम्मत के कार्य में जुट गये हैं. गुरुवार को उत्तर बंग के एडीजी ट्रैफिक जावेद शमीम ने उत्तर दिनाजपुर जिले के दौरे पर आये एवं दालखोला, रायगंज, इटाहार इलाके का जायजा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement