इस शिविर मेें विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी, राज्य की स्वास्थ्य राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य, विधानसभा उपाध्यक्ष हैदर अजीज सफवी, विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान, माकपा विधायक दल के नेता डाॅ सुजन चक्रबर्ती, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मामलों के विधानसभा कमेटी के चेयरमैन डाॅ निर्मल माझी, विधानसभा में मुख्य सचेतक निर्मल घोष सहित एक सौ से अधिक विधायक उपस्थित थे. इसके साथ ही संबध हेल्थ फांउडेशन की निदेशक आशिमा सरीन, नारायणा सुपर स्पेशलिटी के जोनल डायरेक्टर आर वेंकटेश व अक्षय ओलेटी भी उपस्थित थे.
Advertisement
जुवेनाइल एक्ट: तंबाकू ब्रिकी पर एक भी कार्रवाई नहीं
कोलकाता: जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत पश्चिम बंगाल में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को तंबाकू उत्पाद बिक्री को लेकर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. वर्ष 2010 में वैश्विक वयस्क तंबाकू सर्वेक्षण (गेट्स) के अनुसार राज्य में 36.3 प्रतिशत (करीब 2.5 करोड़) किसी ना किसी रूप में तंबाकू का सेवन करते […]
कोलकाता: जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत पश्चिम बंगाल में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को तंबाकू उत्पाद बिक्री को लेकर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. वर्ष 2010 में वैश्विक वयस्क तंबाकू सर्वेक्षण (गेट्स) के अनुसार राज्य में 36.3 प्रतिशत (करीब 2.5 करोड़) किसी ना किसी रूप में तंबाकू का सेवन करते हैं. प्रत्येक वर्ष 1.53 लाख लोगों की तंबाकू सेवन की वजह से मौत होती है तथा प्रत्येक वर्ष 3500 करोड़ रुपये का नुकसान होता है. राज्य में प्रतिदिन 438 बच्चे, युवा तंबाकू उत्पादों की शुरुआत करते है.
वहीं, भारत में 5500 बच्चों को बच्चे हर दिन तंबाकू सेवन की शुरुआत कर रहें है और वयस्क होने की आयु से पहले ही तम्बाकू के आदी हो जाते हैं, जबकि तंबाकू सेवन करनेवाले केवल तीन प्रतिशत लोग ही इस लत को छोड़ने में सक्षम हैं. ये बातें मुंबई स्थिति टाटा कैंसर सेंटर के डॉ पंकज चतुर्वेदी ने विधानसभा के सभागार में हेल्थ फाउंडेशन (एसएचएफ), नारायणा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, व वायॅस ऑफ टोबैको विक्टिमस के तत्वावधान से कैंसर मुक्त पश्चिमी बंगाल जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं.
वित मंत्री डाॅ अमित मित्रा ने कहा कि भारत में कैंसर की रोकथाम मे काम आनेवालीं कई दवाइयों के दाम बहुत अधिक है, उन्हें कम करने के लिए सभी विधायकों व चिकित्सकों को साथ आकर आवाज उठाने की जरूरत है. जीएसटी के कारण कई दवाएं नहीं मिल रही हैं.
वॉयस ऑफ टोबैको विक्टिमस के पैट्रोन व नारायणा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के कैंसर रोग विशेषज्ञ डाॅ सौरभ दता ने बताया कि दुनिया में तेजी से फैल रहे कैंसर के लिए तम्बाकू के विभिन्न उत्पादों के साथ ही साथ शराब, सुपारी और हमारा मोटापा भी जिम्मेदार है.
संबंध हेल्थ फाउंडेशन के संजय सेठ ने बताया कि सरकार को सम्पूर्ण राज्य में इस प्रकार के हानिकारण उत्पादों को बच्चे व युवाओं की पहुंच से दूर रखने के लिए शिक्षण संस्थाअों व सार्वजनिक स्थलों को तंबाकू मुक्त करने की भी आवश्यकता है. इस दौरान कैंसर से पीड़ित नीलाधरी और बाबुल ने अपनी दास्तां विधायकों को सुनायी. मौके पर ही विधायकों ने कैंसर को लेकर कई तरह के सवाल भी किये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement