Advertisement
प्रसून जोशी को सेंसर बोर्ड प्रमुख बनाने का स्वागत
कोलकाता. बंगाल के जानेमाने फिल्म निर्माताओं ने सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पद पर प्रख्यात गीतकार और पटकथा लेखक प्रसून जोशी की नियुक्ति का स्वागत किया है और उम्मीद जतायी है कि इससे बोर्ड की कार्यप्रणाली के लिए बेहद जरूरी बदलाव हो सकेंगे. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना प्राप्त निर्देशक बुद्धदेव दासगुप्ता ने कहा कि पूर्व अध्यक्ष […]
कोलकाता. बंगाल के जानेमाने फिल्म निर्माताओं ने सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पद पर प्रख्यात गीतकार और पटकथा लेखक प्रसून जोशी की नियुक्ति का स्वागत किया है और उम्मीद जतायी है कि इससे बोर्ड की कार्यप्रणाली के लिए बेहद जरूरी बदलाव हो सकेंगे. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना प्राप्त निर्देशक बुद्धदेव दासगुप्ता ने कहा कि पूर्व अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने वास्तव में सेंसर बोर्ड को अपने निजी कार्यालय में बदल लिया था. वह यह भूल गये थे कि सेंसर बोर्ड की मुख्य भूमिका दृश्यों का संपादन करना नहीं, बल्कि सिनेमा की कला के प्रति जिम्मेदारी दिखाना है.
बाघ बहादुर के निर्माता ने निहलानी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने पहले ही दिन से समस्याएं खड़ी करनी शुरू कर दी थीं और फिल्म निर्माताओं तथा अन्य वर्गों पर अपने राजनीतिक विचारों का पालन करने का दबाव बनाया. यह अच्छा हुआ कि उन्हें हटा दिया गया. अपनी पिछली फिल्म शंकाचिल से देश-विदेश में प्रशंसा बटोरनेवाले निर्देशक गौतम घोष ने कहा कि एक फिल्म निर्माता के तौर पर मेरी पहली इच्छा यह है कि श्याम बेनेगल समिति की रिपोर्ट को लागू किया जाये. मैं भी उस समिति का सदस्य था.
श्याम बेनेगल समिति की स्थापना एक जनवरी 2016 को हुई थी, जिसे फिल्म प्रमाणन के लिए ऐसे नियम कायदे बनाने का जिम्मा सौंपा गया था, जो कलात्मक और रचनात्मक अभिव्यक्ति को पर्याप्त जगह दे. समिति ने अपनी रिपोर्ट 29 अप्रैल 2016 को सौंप दी थी. लेकिन अब तक इस पर बहुत कम प्रगति हुई है.
केंद्र ने 11 अगस्त को पहलाज निहलानी को हटाकर प्रसुन जोशी को नया अध्यक्ष बनाने की घोषणा की थी. श्री निहलानी अपने विवादित बयानों के चलते खबरों में बने रहते थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement