हाथ में सिक्के देखते ही भगा देते हैं दुकानदार
सिक्कों को लेकर हुगली में भिखारियों ने किया पथावरोध
हुगली. साजिश के तहत सिक्कों का चलन अचल होने से परेशान भिखारियों ने हुगली मोड़ के पास जीटी रोड पर पथावरोध किया. इस पथावरोध बड़ी संख्या में भिखारियों और दिव्यांगों ने हिस्सा लिया. बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद अवरोध हटा. इस दौरान सड़क पर भारी जाम लग गयी.
पुलिस ने आश्वासन दिया कि उनकी मांग को ध्यान में रखते हुए कार्रवाही की जायेगी. इस प्रकार की अफवाह फैला कर आम लोगों को परेशान करनेवालों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया जायेगा. इसके बाद अवरोध ख़त्म हुआ और यातायात सेवाएं सामान्य हुईं. इस अवरोध में शामिल दिव्यांगों और भिखारियों ने बताया कि उन्हें जनता से मिलनेवाली सहायता राशि से अपना जीवन चलाना पड़ता है.
उनके पास रोजगार का भीख के सिवाय और कोई सहारा नहीं. भीख में उन्हें ज्यादातर एक या दो के सिक्के ही मिलते हैं. आजकल बाजारों में इन सिक्कों का चलन साजिश के तहत बंद किया जा रहा है. जिस तरह चवन्नी और अठन्नी के साथ अन्य सिक्के बंद कर दिये गये. होटल में जाने पर सिक्का देखते ही उन्हें वापस लौटा दिया जाता है, ऐसे में उन्हें खाने-पीने के चीजों को खरीदने में परेशानी झेलनी पड़ रही है.