21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हल्दिया में पुलिस ने वाममोर्चा की रैली रोकी

हल्दिया: हल्दिया में वाममोर्चा की रैली को पुलिस ने रोक दिया. रैली का नेतृत्व करनेवाले वामपंथी नेताओं में माकपा के राज्य सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा भी शामिल थे. सूत्रों के अनुसार हल्दिया में रैली व सभा के लिए तृणमूल कांग्रेस और माकपा दोनों की ओर से आॅनलाइन आवेदन किया गया था. दोनों का ही कार्यक्रम […]

हल्दिया: हल्दिया में वाममोर्चा की रैली को पुलिस ने रोक दिया. रैली का नेतृत्व करनेवाले वामपंथी नेताओं में माकपा के राज्य सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा भी शामिल थे. सूत्रों के अनुसार हल्दिया में रैली व सभा के लिए तृणमूल कांग्रेस और माकपा दोनों की ओर से आॅनलाइन आवेदन किया गया था. दोनों का ही कार्यक्रम एक ही दिन और एक स्थान पर था.
तृणमूल कांग्रेस के आवेदन को स्वीकृति मिल गयी, लेकिन वाममोर्चा को रैली व सभा की अनुमति नहीं मिली. कथित तौर पर अनुमति के बगैर जब वामपंथियों ने रैली निकालने की कोशिश की, तब उन्हें तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा. इसके बावजूद जब रैली को आगे बढ़ाने का प्रयास किया गया, तब पुलिस ने उसे रोक दिया.
तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने आरोप लगाया है कि वाममोर्चा ने बिना अनुमति की रैली निकालने की कोशिश की थी. उनकी ओर से उन्हें किसी भी तरह का बाधा नहीं दी गयी है.

इधर माकपा नेता निरंजन सिही ने तृणमूल कांग्रेस के दावे को खारिज करते हुए कहा कि रैली व सभा की अनुमति जब पुलिस और हल्दिया महकमा चुनाव आयोग से नहीं मिली, तब पार्टी ने राज्य चुनाव आयोग के समक्ष आवेदन किया था. तृणमूल कांग्रेस की कार्यसूची अपराह्न तीन बजे से थी, इसलिए वामपंथियों को रैली व सभा के लिए अपराह्न एक से तीन बजे का समय दिया गया था. उसके बाद ही वामपंथियों ने रैली निकालने की कोशिश की थी. वामपंथियों को उनकी कार्यसूची के लिए अनुमति नहीं मिली थी, यह गलत है. वहीं, हल्दिया महकमा शासक पूर्णेंदु शेखर नस्कर ने कहा है कि यदि राज्य चुनाव आयोग की ओर वामपंथियों की सभा व रैली को लेकर अनुमति दी गयी होती, तो उसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को जरूर होती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें