Advertisement
फूटा गुस्सा. सहकर्मियों ने अधिकारी को पीटा, प्रबंधन ने जांच का दिया आश्वासन, इलाज में लापरवाही, नर्स की मौत
कोलकाता: इलाज के अभाव में एक नर्स की गुरुवार सुबह अस्पताल में मौत हो गयी. यह घटना सॉल्टलेक स्थित आमरी अस्पताल की है. मृतका का नाम उमा जैस (24) था. ओडिशा के राउरकेला की रहनेवाली उमा आमरी में ही कार्यरत थी. उसकी मौत से आक्रोशित सहकर्मियों ने अस्पताल के एचआर विभाग में काम करनेवाले एक […]
कोलकाता: इलाज के अभाव में एक नर्स की गुरुवार सुबह अस्पताल में मौत हो गयी. यह घटना सॉल्टलेक स्थित आमरी अस्पताल की है. मृतका का नाम उमा जैस (24) था. ओडिशा के राउरकेला की रहनेवाली उमा आमरी में ही कार्यरत थी. उसकी मौत से आक्रोशित सहकर्मियों ने अस्पताल के एचआर विभाग में काम करनेवाले एक अधिकारी की जमकर पिटाई की. साथ ही अस्पताल में तोड़फोड़ भी की. खबर पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय थाना की पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाकर शांत कराया.
उमा के सहकर्मियों ने बताया कि वह आमरी अस्पताल में साढ़े तीन वर्ष से फ्लोर नर्सिंग इंचार्ज के तौर पर काम कर रही थी. गत तीन दिन से उसकी तबीयत बेहद खराब थी. विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को कई बार पत्र देने के बावजूद उसे छुट्टी नहीं मिली. इस कारण बीमार होने के बावजूद वह काम करती रही. बुधवार को वह बेहोश हो गयी. उसे अस्पताल में भर्ती करने को कहा गया तो इएसआइ अस्पताल ले जाने की सलाह दी गयी. आरोप लगाया कि बहुत निवेदन करने के बाद उसका इलाज शुरू करने के बजाय उसे नींद की एक गोली देकर किनारे में अचेतावस्था में छोड़ दिया गया. यह देख सहकर्मियों ने काफी हंगामा किया. स्थिति बेकाबू होते देख उसे अस्पताल के आइटीयू में भर्ती कराया. लेकिन तब तक (गुरुवार सुबह) उसकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद अस्पतालकर्मी और भड़क गये.
उधर, अस्पताल प्रबंधन ने मामले की जांच का निर्देश दिया है. प्रबंधन का कहना है कि यदि आरोप सच निकला और दायित्व में रहनेवाले कर्मचारियों की लापरवाही पायी गयी तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement