9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माकपा में फिर से बह रही है नयी बयार

कोलकाता: माकपा में सबकुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. अंदरखाने में चल रही उठापटक और राज्य कमेटी की बैठक से छन छनकर जो खबरें आ रही हैं उनपर अगर गौर फरमाया जाये, तो पता चलता है कि सीताराम येचुरी संसद नहीं भेजने के फैसले से बंगाल लाॅबी बेहद नाराज है और वह अब अलग राह […]

कोलकाता: माकपा में सबकुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. अंदरखाने में चल रही उठापटक और राज्य कमेटी की बैठक से छन छनकर जो खबरें आ रही हैं उनपर अगर गौर फरमाया जाये, तो पता चलता है कि सीताराम येचुरी संसद नहीं भेजने के फैसले से बंगाल लाॅबी बेहद नाराज है और वह अब अलग राह पर चलने को तैयार हो रही है.
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल राज्य कमेटी की बैठक सोमवार और मंगवार को कोलकाता में हुई. बैठक में तकरीबन सभी सदस्य इस बात से बेहद नाराज थे कि पार्टी ने संसद में वामो का चेहरा बन चुके येचुरी को कांग्रेस की मदद से तीसरी बार भेजने पर केंद्रीय कमेटी ने मोहर नहीं लगायी. इसके लिए नाराज सदस्य प्रकाश करात को अपने निशाने पर ले रहे थे.
केंद्रीय कमेटी से नाराज नेताओं का कहना है कि केरल लाॅबी केवल अपनी धौंस दिखाने के लिए इस तरह का एक गलत फैसला लिया. इसके पहले, जब ज्योति बसु को प्रधानमंत्री बनने का प्रस्ताव मिला था, तो इसी तरह ठुकरा दिया गया था. बाद में यह फैसला ऐतिहासिक भूल साबित हुई. इसी तरह येचुरी को सांसद नहीं बनने देने से एक तरफ संसद में पार्टी की एक सीट कम हुई, तो वहीं गलत संदेश भी जा रहा है.
राज्य कमेटी की बैठक में उत्तर 24 परगना के नेता मृणाल चक्रवर्ती ने मामला उठाया.
इस पर गौतम देव, नेपाल देव भट्टाचार्य, सोमनाथ भट्टाचार्य और राहुल घोष सरीखे नेताओं ने सहमति जतायी. इनलोगों का कहना है कि केरल लाॅबी की वजह से बंगाल में पार्टी को काफी मुश्किल हो रही है. कांग्रेस की मदद लेने पर आनाकानी के साथ राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा का मुकाबला करने के लिए पार्टी किसी तरह का गठबंधन अन्य पार्टियों के साथ करेगी या नहीं. यह साफ नहीं हो पा रहा है. इसके डेढ़ दशक पहले सांसद सैफुद्दीन चौधरी, समीर पुततुंडु और अनुराधा पुततुंडु ने जिस तरह पार्टी की सोच से अलग हटते हुए प्रगतिशील और वास्तवमुखी होते हुए जीडीएस का गठन किया था. उसी तरह अब राज्य कमेटी की बैठक में बह रही बयार से नयी पार्टी की बात पर बल मिल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें