खड़गपुर : लालगढ़ थाना अंतर्गत जिटका जंगल में हाथियों के दल के मौजूद होने के कारण जंगल से सटे गावों के लोग काफी भयभीत हैं. ज्ञात हो कि हाथियों का दल कांटा पाहड़ी जंगल से जिटका जंगल की ओर आ गया है.
बताया जाता है कि तेज बारिश और कंसावती नदी के उफान पर होने के कारण हाथियों का दल मानिकपाड़ा की ओर नहीं जा सका. ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों का दल भोजन की तलाश में गांव में प्रवेश कर तांडव मचा सकता है. उधर वन विभाग का कहना है कि वे हाथियों पर लगातार नजर रखे हुए हैं.