कोलकाता. महानगर के 93 नंबर वार्ड में पेयजल का संकट बना हुआ है. पेयजल के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है. इस वार्ड के पार्षद कोलकाता नगर निगम के मेयर परिषद के सदस्य हैं. यहां के लोग कई बार स्थानीय पार्षद से इस संबंध में शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. स्थानीय पार्षद निगम व मेयर परिषद सदस्य (रोड) रतन दे ने कहा कि जल्द ही यहां बुस्टर पंपिंग स्टेशन लगाया जायेगा. निगम की मेयर परिषद की बैठक में इस परियोजना को हरी झंडी मिल गयी है.
जल्द ही टेंडर जारी किया जायेगा. उन्होंने बताया कि लेक गार्डेन के भांगड़ इलाके में बुस्टर पंपिंग स्टेशन लगाया जायेगा. गार्डेनरीच से यहां पानी उपलब्ध होगा. यहां की मिट्टी में जल का स्तर काफी नीचे है. इसलिए लोगों को पेयजल की समस्या हो रही है. समस्या का निबटारा जल्द कर लिया जायेगा.
1.20 करोड़ रुपये लागत पर ड्रेनेज और सड़क मरम्मत : जल जमाव की समस्या से निबटने के लिए लेक गार्डेन इलाके में 1.20 करोड़ रुपये लागत पर ड्रेनेज और सड़क मरम्मत का काम जारी है. ध्यान रहे कि लेक गार्डेन इलाके में स्थित गोविंदपुर बस्ती में पेयजल की समस्या है. इस बस्ती में पेयजल के लिए मात्र एक चापा कल और एक पंप है. इस पंप से लगे नल से लोग पानी लेते हैं. चापा कल व पंप दोनों की खस्ता हालत है.
जल स्तर कम हो जाने के कारण चापा कल से बालू के साथ पानी निकल रहा, जो पीने योग्य ही नहीं. वहीं पंप की दशा भी लगभग एक ही है. जल स्तर कम होने के कारण अायरन युक्त गंदा पानी निकल रहा है. पेय जल के लिए स्थानयी लोगों प्रिंस अनवर शाह रोड इलाके में लगे पंप से पानी लाना पड़ रहा है. इस पंप में टालीगंज बुस्टर प्लांट से पानी सप्लाई की जाती है. लोग रिक्शा साइकिल का सहारा लेकर उक्त इलाके से पानी लाते हैं.