Advertisement
तल्ख तेवर: बागडोगरा में पार्टी की सभा के दौरान गौतम देव ने दी चेतावनी, कहा समतल में गड़बड़ी की तो ईंट का जवाब पत्थर से
बागडोगरा : पहाड़ से विमल गुरूंग के आदमी अगर समतल में आकर अशांति करने की कोशिश करेंगे, तो हमें भी मुंहतोड़ जवाब देना होगा. ईंट का जवाब पत्थर से देने की बात पर्यटन मंत्री गौतम देव तथा तृणमूल के जिलाध्यक्ष गौतम देव ने कही. गुरुवार को बागडोगरा के लोकनाथ नगर स्थित एक भवन में सिलीगुड़ी […]
बागडोगरा : पहाड़ से विमल गुरूंग के आदमी अगर समतल में आकर अशांति करने की कोशिश करेंगे, तो हमें भी मुंहतोड़ जवाब देना होगा. ईंट का जवाब पत्थर से देने की बात पर्यटन मंत्री गौतम देव तथा तृणमूल के जिलाध्यक्ष गौतम देव ने कही.
गुरुवार को बागडोगरा के लोकनाथ नगर स्थित एक भवन में सिलीगुड़ी महकमा के चार ब्लॉक व 22 अंचलों तृणमूल के सर्वस्तर के नेताओं को लेकर मंत्री गौतम देव ने एक बैठक की. मंत्री ने कहा कि तृणमूल सुप्रीमो की बीजेपी हटाओ देश बचाओ आह्वान को सार्थक करना होगा. इसके तहत मंत्री गौतम देव ने 12 अगस्त को अपर बागडोगरा में बंगाल विभाजन के खिलाफ और बीजेपी हटाओ देश बचाओ कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया. 20 अगस्त को नक्सलबाड़ी के आदिवासी मैदान में जनसमावेश करने का निर्देश भी उन्होंने दिया. उल्लेखनीय है कि 20 अगस्त को मोरचा की ओर से भी नक्सलबाड़ी में रैली निकालने की बात है. जैसे भी हो मोरचा की रैली को तोड़ना होगा. किसी भी शर्त पर बंगाल का विभाजन नहीं होने दिया जायेगा. जरूरत पड़ने पर जान देने की बात गौतम देव ने कही.
मंत्री गौतम देव ने नक्सलबाड़ी के जनसमावेश व रैली में भीड़ करने के लिए पूरे महकमे के अलावा चाय बागान से भी चाय श्रमिकों को लाने का दायित्व ट्रेड यूनियन के बादल दासगुपत व निर्जल दे को दिया गया. उन्होंने रैली के लिए पुलिस-प्रशसन के साथ बातचीत कर अनुमति लेने की बात कही. गौतम देव ने माटीगाड़ा ब्लॉक दो के अध्यक्ष खगेश्वर राय को दार्जलिंग मोड़ से देवीडांगा तक रैली करने का सुझाव दिया. उन्होंने फिलहाल मिलन मोड़ तक रैली नहीं निकालने का सुझाव दिया. अठारोखाई इलाके में कदमतला इलाके में रैली करने के लिए अद्धेंदु विश्वास, दुर्लभ चक्रवर्ती, कृष्ण सरकार को निर्देश दिया.
गौतम देव ने कहा कि तृणमूल किसी प्रकार की जातिगत व भाषागत संघर्ष के विरोधी है. हम पहाड़ में विकास चाहते हैं और समतल में शांति से रहना चाहते हैं. उन्होंने महिला तृणमूल को सात अगस्त को रक्षा बंधन उत्सव मनाने का निर्देश दिया. मंत्री ने कहा कि सभी ब्लॉकों में स्वतंत्रता दिवस आयोजित करने का निर्देश दिया. सिलीगुड़ी में 14 अगस्त की शाम से ही स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन होगा और रात 12 बज कर एक मिनट पर कंचनजंघा स्टेडियम में तिरंगा फहराया जायेगा.
बैठक में तृणमूल नेता काजल घोष, अमर सिन्हा, पृथ्वीश राय, आइनुल हक, प्रवीर राय, आनंद घोष, शर्मिष्ठा चंद राय, उत्पल घोष, महीबुल इस्लाम, अल्पसंख्यक सेल के जिलाध्यक्ष रफिकुल इस्लाम समेत कई तृणमूल नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement