Advertisement
प्रेमचंद को याद करने का अर्थ विषय पर संगोष्ठी
सिलीगुड़ी. जनवादी लेखक संघ की दार्जिलिंग जिला कमिटी की ओर से हिंदी के उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर समारोह के अंगस्वरूप निबंध प्रतियोगिता संपन्न हुई. गुरुवार को इन प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया. शहर के देशबंधु हिंदी हाइस्कूल में आयोजित कार्यक्रम के अगले चरण में ‘ मुंशी प्रेमचंद को […]
सिलीगुड़ी. जनवादी लेखक संघ की दार्जिलिंग जिला कमिटी की ओर से हिंदी के उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर समारोह के अंगस्वरूप निबंध प्रतियोगिता संपन्न हुई. गुरुवार को इन प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया. शहर के देशबंधु हिंदी हाइस्कूल में आयोजित कार्यक्रम के अगले चरण में ‘ मुंशी प्रेमचंद को याद करने का अर्थ ‘ विषय पर संगोष्ठी आयोजित हुई, जिसमें विभिन्न वक्ताओं ने सारगर्भित वक्तव्य रखे.
जनवादी लेखक संघ के जिला सचिव ओम प्रकाश पांडेय ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिये बताया, निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वाले विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने के अलावा उन्हें प्रमाणपत्र प्रदान किये गये. इस प्रतियोगिता में कुल नौ स्कूलों के 70 प्रतिभागी शामिल हुए. वर्ग ‘ख’ अंतर्गत 12 वीं की प्रियंका प्रसाद सिलीगुड़ी हिंदी हाई स्कूल फॉर गर्ल्स प्रथम हुईं जबकि पुतुल कुमारी शुभमाया 12 वीं की सूर्यनारायण हिंदी स्कूल एचएस बागडोगरा ने द्वितीय स्थान हासिल किया. रितु कुमारी 12 वीं हिंदी बालिका विद्यापीठ सिलीगुड़ी तीसरे स्थान पर रहीं. इस वर्ग में मनीषा सिंह 12वीं भारती हिंदी विद्यालय एचएस और सुमन कुमारी 12वीं सिलीगुड़ी हिंदी हाइस्कूल फॉर गर्ल्स को सांत्वना पुरस्कार दिये गये.
वहीं, वर्ग ‘क’ अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता में ब्यूटी ठाकुर 10वीं लाल बहादुर हिंदी उ. मा. प्रथम रहीं जबकि भारती कुमारी सिंह 10वीं दूसरे स्थान पर रहीं. साक्षी गुप्ता 10 वीं हिंदी बालिका विद्यापीठ तीसरे स्थान पर रहीं. इस वर्ग में चौथा सांत्वना पुरस्कार वर्षा कुमारी सिंह 10वीं सिलीगुड़ी शिवमंगल मेमोरियल उ. मा. हिंदी हाई स्कूल और पांचवां सांत्वना पुरस्कार शोभा मल्लिक 10वीं इलापाल मेमोरियल हिंदी उ.मा. हिंदी हाई स्कूल मोहरगांव-सुकना को दिया गया.
समारोह के द्वितीय चरण में आयोजित संगोष्ठी में प्रमुख रूप से डॉ भीखी प्रसाद वीरेंद्र, देवेंद्र नाथ शुक्ल, दिलीप सिंह, डॉ. प्रेमशंकर मिश्र, जयप्रकाश पांडेय प्रधानाध्यापक देशबंधु हिंदी हाई स्कूल ने सारगर्भित वक्तव्य रखे. संगोष्ठी का संचालन ओम प्रकाश पांडेय ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement