21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच एजेंसियों का गलत प्रयोग कर रहा केंद्र : पार्थ

कोलकाता: विधानसभा में बुधवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पार्थ चटर्जी ने केंद्र सरकार पर विरोधी दलों से राजनीतिक प्रतिशोध लेने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि हर तरह का हथकंडा अपना कर भाजपा विरोधियों का मुंह बंद रखना चाहती है. […]

कोलकाता: विधानसभा में बुधवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पार्थ चटर्जी ने केंद्र सरकार पर विरोधी दलों से राजनीतिक प्रतिशोध लेने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि हर तरह का हथकंडा अपना कर भाजपा विरोधियों का मुंह बंद रखना चाहती है.

नहीं माननेवालों को सीबीआइ, आइटी आदि द्वारा परेशान किया जा रहा है. उदाहरण के रूप में उन्होंने कर्नाटक का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा की कारगुजारियों को भांपकर कांग्रेस अपना दल बचाने के लिए अपने विधायकों को सुरक्षित जगह मानती हुई कर्नाटक में ले गयी थी. लेकिन वहां पर आयकर विभाग का इस्तेमाल करते हुए भाजपा बदले की कार्रवाई शुरू कर दी.

उन्होंने मोदी सरकार को पूरी तरह गुंड‍ों की सरकार बताते हुए कहा कि इस तरह की राजनीति हर भाजपा विरोधी राज्यों में हो रही है. हम भी इससे अछूते नहीं हैं, लेकिन इस तरह की हरकत से हम डरनेवाले नहीं हैं. ममता बनर्जी जनता के वोट से चुनी गयी प्रतिनिधि हैं और वह किसी भी डर के आगे नहीं झुकेंगी. ममता अपनी सादगी और ईमानदारी की प्रतिक हैं. जनता इस बात को जानती है. राष्ट्रीय स्तर पर ममता बनर्जी के नेतृत्व को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. इससे भाजपा का कुछ भला होनेवाला नहीं है, उलटे नुकसान ही होगा, क्योंकि ममता लोगों के दिलों में बसी हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें