Advertisement
युवा तृणमूल कांग्रेस नेता के घर में लूटपाट और तोड़फोड़
जलपाईगुड़ी/मालबाजार. पहाड़ पर गोरखालैंड राज्य के आंदोलन का खमियाजा तृणमूल के लोगों को लगातार भुगतना पड़ रहा है. उन्हें निशाना बनाये जाने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में कालिम्पोंग जिला अंतर्गत बागराकोट के निकट चूनाभट्टी (कोयला कंपनी इलाके) में तृणमूल युवा कांग्रेस के स्थानीय अध्यक्ष राजेश परियार के घर पर सोमवार रात को हमला […]
जलपाईगुड़ी/मालबाजार. पहाड़ पर गोरखालैंड राज्य के आंदोलन का खमियाजा तृणमूल के लोगों को लगातार भुगतना पड़ रहा है. उन्हें निशाना बनाये जाने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में कालिम्पोंग जिला अंतर्गत बागराकोट के निकट चूनाभट्टी (कोयला कंपनी इलाके) में तृणमूल युवा कांग्रेस के स्थानीय अध्यक्ष राजेश परियार के घर पर सोमवार रात को हमला किया गया.
आरोप है कि गोजमुमो समर्थकों ने बदले की कार्रवाई में राजेश परियार और उनके घरवालों से न सिर्फ मारपीट की, बल्कि उनके घर के सामने खड़े दो ट्रकों, एक नैनो कार और एक बाइक को आग के हवाले कर दिया. माल थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार हमलावरों ने राजेश परियार, उनकी पत्नी पारिजात परियार समेत परिवार के पांच सदस्यों के साथ मारपीट की. इसके अलावा सोने-चांदी के कई सारे गहने और 56 हजार रुपये नकद लूट लिये गये. बाद में हमलावार उनके वाहनों को आग के हवाले कर वहां से चंपत हो गये.
इस घटना से तृणमूल समर्थक नेता राजेश परियार और उनका परिवार इतना दहशत में है कि वे कालिम्पोंग जिले के रम्बी थाने में शिकायत दर्ज करवाने की हिम्मत तक न जुटा सके. इसलिए माल थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी, जिसमें 10 मोरचा समर्थकों को नामजद किया गया है.
राजेश परियार ने बताया कि सोमवार रात नौ बजे के करीब हमलावरों ने उनके मकान के सामने बमबाजी शुरू कर दी. दार्जिलिंग और जलपाईगुड़ी जिलों के हमलावरों ने आगजनी, मारपीट और लूटपाट के बाद भागते समय राजेश को धक्का देकर नीचे गिरा दिया जिससे वे चोटिल हो गये हैं. परिवार के लोग दहशत में हैं. दहशत के मारे पीड़ित परिवार फिलहाल माल महकमा क्षेत्र में एक जगह शरण लिये हुए है.
कालिम्पोंग थाना सूत्र ने बताया कि माल थाना की पीसी पार्टी के माध्यम से शिकायत दर्ज करायी गयी है. उनके पास सूचना आते ही वे मामले की छानबीन करेंगे. सूत्र के मुताबिक सोमवार की वारदात के बाद पुलिस चूनाभट्टी स्थित राजेश परियार के मकान जायजा लेने पहुंची.
हमारे माल बाजार संवाददाता के अनुसार, घटना के रोज रात को ही माल थाना पुलिस और दमकल कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और आग को बुझा दिया. हालांकि तब तक वाहन जल चुके थे.
उधर, स्थानीय मोरचा नेता रमेश राई ने बताया कि लूटपाट और आगजनी की घटना में गोजमुमो का कोई भी व्यक्ति शामिल नहीं है. फिलहाल पहाड़ में बेमियादी बंद चल रहा है. इसके बावजूद राजेश परियार लीस नदी इलाके में ट्रक चला रहे थे. स्थानीय लोगों ने जब इस पर आपत्ति की तो राजेश परियार ने उलटे ग्रामीणों को धमकी दी. रमेश राई ने आरोप लगाया कि राजेश परियार ने अपने समर्थकों के साथ पड़ोसी बाबू राय के घर पर हमला किया. उनके घर के दरवाजे और खिड़कियां तोड़ डालीं. साथ ही एक वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. जानकारी अनुसार, इस दौरान दोनों पक्षों के कुल 10 लोग जख्मी हुए हैं. इलाके में फिलहाल तनाव है. स्थानीय दो स्कूल भी बंद कर दिये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement