10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल में नये छात्र-छात्राओं का स्वागत

बालूरघाट. भारी उत्साह के साथ मंगलवार को गोपालगंज आरएन हाइस्कूल में नये सत्र के स्वागत समारोह मनाया गया. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गये. कुमारगंज ब्लाक के अंतर्गत कुमारगंज उत्तर सर्कल के गोपालगंज आरएन हाईस्कूल के कार्यक्रम में विद्याल के प्रधान शिक्षक इंद्रमोहन पाल, सहायक शिक्षक व शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं व अभिभावक उपस्थित थे. […]

बालूरघाट. भारी उत्साह के साथ मंगलवार को गोपालगंज आरएन हाइस्कूल में नये सत्र के स्वागत समारोह मनाया गया. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गये. कुमारगंज ब्लाक के अंतर्गत कुमारगंज उत्तर सर्कल के गोपालगंज आरएन हाईस्कूल के कार्यक्रम में विद्याल के प्रधान शिक्षक इंद्रमोहन पाल, सहायक शिक्षक व शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं व अभिभावक उपस्थित थे.

सुबह करीब साढ़े नौ बजे विद्यालय के प्रधान शिक्षक इंद्र मोहन पाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं झंडोत्तोलन व राष्ट्रीय संगीत के जरिए कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

पांचवी कक्षा से शुरू कर ग्यारहवीं कक्षा में दाखिला लेने वाले नये छात्र-छात्राओं को बारहवीं कक्षा की छात्राओं ने चंदन लगाकर व फूलों का गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया. साथ ही इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें नृत्य, संगीत व कविता पाठ समेत कई कार्यक्रम आयोजित हुए.
कार्यक्रम के मंच से उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रधान शिक्षक इंद्रमोहन पाल ने बताया कि नवीन स्वागत समारोह जीवन का उत्सव है. आजादी के साथ शालीनता बरकरार रखनी होगी. मन लगा कर पढ़-लिख कर देश, विद्यालय व माता-पिता का नाम रोशन करना होगा. विद्यालय की बारहवीं कक्षा की छात्रा पायल साहा, अर्पणा साहा, मृत्यंजय अधिकारी ने बताया कि कभी हम नये थे उस दिन हमें स्वागत कर अपनाया गया था. आज फिर हमलोगों ने नये छात्राओं का स्वागत किया. विद्यालय के शिक्षक मानस विश्वास ने बताया कि विद्यालय की ओर से प्रतिवर्ष नये सत्र का स्वागत समारोह आयोजित किया जाता है. इस वर्ष भी काफी उत्साह के साथ नये वर्ष का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें