दुर्गापुर: बर्दवान जिला प्रशासन ने लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए दुर्गापुर के विभिन्न शॉपिंग मॉल, होटल, रेस्टूरेंट, मॉल, सिटी रेसीडेंसी, आभूषण दुकानों में खरीददारी पर आकर्षक छूट देने की घोषणा की. मंगलवार से यह योजना प्रभावी हो गयी.
योजना लागू होने के बाद ग्राहकों ने जमकर खरीददारी की. लेकिन ग्राहकों का कहना है कि कुछ विशेष सामग्री पर ही छूट दी जा रही है. गौरतलब है कि युवा मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से एक से आठ अप्रैल एवं 20 से 27 अप्रैल तक खरीददारी में छूट दी जा रही है.
वहीं चुनाव बाद एक से चार मई तक मतदाताओं को छूट दी जायेगी. इस संदर्भ में भाजपा के दुर्गापुर जिला अध्यक्ष अखिल मंडल ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा युवा मतदाताओं को आकर्षित करने की यह पहल प्रशंसनीय है. लेकिन इसके साथ ही जिला प्रशासन को यह भी ध्यान रखना पड़ेगा कि इससे किसी विशेष राजनीतिक दल को फायदा न हो जाये. इस पहल की जोर-शोर से प्रचार करना होगा, ताकि मतदाताओं में यह संदेश न जाये कि मतदान करने के लिए किसी राजनीतिक दल की ओर से मतदाताओं को यह छूट मिल रही है. बुधवार को दुर्गापुर की एसडीएम से मिल कर इस विषय को उनके समक्ष रखेंगे ताकि मतदाता किसी भी प्रकार से भ्रमित नहीं हो. माकपा के पंकज राय सरकार ने कहा कि उनलोगों के पास सूचना है कि सतारुढ़ दल वाले इसका दुरुपयोग कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि मतदाताओं का वोट कोई और न दे, इसके लिए जिला प्रशासन को कमर कसनी चाहिए, विगत नगर निगम चुनाव और पंचायत चुनाव में कार्फी फरजी वोट डाले गये थे. निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रशासन को चौकस रहना होगा. तृणमूल कांग्रेस के बर्दवान जिला सहसचिव शंकर लाल चटर्जी ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से यह अच्छी पहल है, इससे भारी संख्या में युवा मतदाता चुनाव में हिस्सा लेंगे.