हावड़ा : बांधाघाट स्थित गोपाल भवन में बुधवार को मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की उत्तर हावड़ा शाखा ने किया. परिषद के उत्तर हावड़ा के संयोजक अभिषेक ओझा, वार्ड नंबर 13 की पार्षद गीता राय ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
इस अवसर पर परिषद के राज्य सचिव अनूप साहा, उपाध्यक्ष सुबीर हलदर, हावड़ा जिला के संयोजक सुमन दत्ता, मिलन मुर्मू, आकाश कुमार, अभिषेक साव ने विद्यार्थियों को सम्मानित किया. युवा नेता उमेश राय ने कार्यक्रम में आये विद्यार्थियों को और लगन के साथ आगे की शिक्षा प्राप्त करने व राष्ट्रहित में अपनी भूमिका निभाने की बात कही. कार्यक्रम में उत्तर हावड़ा के विभिन्न विद्यालयों से आये माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के 150 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया.