सीआइडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शिशु तस्करी मामले में कैलाश विजयवर्गीय और रूपा गांगुली तथा दो अन्य को एक नोटिस भेजा गया है. उन्होंने बताया कि कैलाश विजयवर्गीय को 24 जुलाई को सीआइडी कार्यालय में पेश होने के लिए तलब किया गया है.
राज्यसभा सांसद रूपा गांगुली से पूछताछ करने के लिए सीआइडी उनके घर जायेगी. आगामी 29 जुलाई को सीआइडी की टीम रूपा गांगुली से पूछताछ करने के लिए उनके घर जायेगी. वहीं, उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट इलाके में सामने आये कथित प्रधानमंत्री आवास योजना घोटाले की अपनी जांच के सिलसिले में सीआइडी ने बशीरहाट के पूर्व विधायक व प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य को भी तलब किया है. इस मामले में बुधवार को ही सीआइडी ने स्थानीय भाजपा नेता रंजीत पाल को गिरफ्तार किया है.