अदालत में पेश करने पर सभी को 26 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, न्यू अलीपुर इलाके के शाहपुर कॉलोनी में एक फ्लैट में ये लोग कॉल सेंटर खोल कर ठगी का धंधा चला रहे थे. सबसे पहले ये लोग यूके व अस्ट्रेलिया में फोन कर वहां की विभिन्न कंपनियों के अधिकारियों से बात करते थे.
खुद को विदेशी कंपनी का प्रतिनिधि बता कर अॉस्ट्रेलिया व यूके की कंपनी के निदेशकों को अपनी बातों में प्रभावित करते थे. इसके बाद उनकी कंपनी के कम्प्यूटर के सॉफ्टवेयर को ठीक करने के बहाने ये लोग उनसे दो सौ से तीन सौ पाउंड व डॉलर ठग लेते थे. इसी तरह से तकरीबन एक से दो लाख डॉलर अब तक विदेशियों से ठग चुके थे. कोलकाता पुलिस के अधिकारियों के पास इसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और एक के बाद एक इस कंपनी के निदेशक व सुपरवाइजर के साथ कुल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. अब तक किन-किन लोगों से ठगी का धंधा चला रहे थे. इस बारे में इनसे विस्तृत पूछताछ की जा रही है.