लोकसभा की कार्यवाही के मद्देनजर सुश्री बनर्जी ने सांसदों के साथ बैठक भी की और रणनीति की समीक्षा की. राज्य में कुल 294 विधायक तथा 42 लोकसभा व 11 राज्यसभा के सांसद हैं. उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए राजग ने रामनाथ कोविंद और विपक्ष ने मीरा कुमार को उम्मीदवार बनाया है. मतदान के मद्दनेजर विधानसभा परिसर में दिन भर गहमा-गहमी रही. राष्ट्रपति चुनाव से संबंधित जानकारियों व दिशानिर्देशों के पोस्टर व प्लेकार्ड लगाये गये थे और विभिन्न राजनीतिक दलों के विधायक तरह-तरह की बातचीत करते नजर आये. चुनाव आयोग नेे मतदान के लिए पहली बार विशेष कलम का प्रयोग किया था. मतदाता विशेष कलम से बैलेट पेपर में मतदान करते देखे गये. मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा.
Advertisement
राष्ट्रपति चुनाव: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ अन्य विधायकों व सासंदों ने डाले वोट, बंगाल विधानसभा में हुआ मतदान
कोलकाता : राष्ट्रपति चुनाव के लिए विधानसभा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित अन्य विधायकों व सांसदों ने मतदान किया. सोमवार की सुबह 10 बजे विधानसभा में मतदान शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक चला. सुबह से ही विधानसभा के अंदर विधायकों की लाइन लगी हुई थी. लगभग डेढ़ बजे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, सांसद सुदीप […]
कोलकाता : राष्ट्रपति चुनाव के लिए विधानसभा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित अन्य विधायकों व सांसदों ने मतदान किया. सोमवार की सुबह 10 बजे विधानसभा में मतदान शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक चला. सुबह से ही विधानसभा के अंदर विधायकों की लाइन लगी हुई थी. लगभग डेढ़ बजे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय, सांसद सौगत राय, सांसद कल्याण बनर्जी, सांसद डोला सेन, सांसद मुनमुन सेन सहित अन्य ने मतदान किया.
माकपा विधायक दल के नेता सुजन चक्रवर्ती, विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान, कांग्रेस के विधायक मनोज चक्रवर्ती, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष सहित भाजपा के तीनों विधायकों और गोरखा जनमुक्ति मोरचा (जीजेएम) के तीन विधायकों सारिता राय, रोहित शर्मा और अमर सिंह राय ने भी मतदान किया. रोजवैली कांड में जमानत मिलने के बाद सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय पहली बार सार्वजनिक रूप से नजर आये.
दार्जिलिंग आंदोलन : चीन को लेकर मुख्यमंत्री चिंतित, केंद्रीय गृह मंत्री को लिखा पत्र
कोलकाता. केवल कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ही नहीं, चीन मुद्दे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी काफी चिंतित हैं. पड़ोसी देश चीन के हस्तक्षेप के मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को इस दौरान उन्होंने पत्र भी लिखा है. सूत्रों के अनुसार इस मुद्दे पर राजनाथ सिंह एवं ममता बनर्जी के बीच फोन पर पांच बार बात हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले सप्ताह ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखा है. अपने पत्र में उन्होंने स्पष्ट कहा है कि उन्होंनें कभी भी केंद्रीय वाहिनी को वापस नहीं लाैटाया है. पत्र में उन्होंने पश्चिम बंगाल के महत्वपूर्ण अंग चिकेन नेक का भी उल्लेख किया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि चीन के कारण राज्य की सुरक्षा खतरे में है. क्योंकि पिछले कुछ वर्ष में भूटान व नेपाल में चीन की सक्रियता बढ़ी है. इसका प्रभाव दार्जिलिंग पर पड़ रहा है. पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा है कि चीन बांग्लादेश में भी अपना प्रभाव बढ़ाने का प्रयास कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement