कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा के निलंबित सांसद कुणाल घोष ने कहा : नि:शब्द विप्लव चल हा है. रविवार को श्री घोष द्वारा मतदान को लेकर संशय बना रहा था, लेकिन सोमवार को श्री घोष मतदान करने के लिए विधानसभा पहुंचे. इसके पहले उन्होंने हाईकोर्ट से नारकेलडांगा थाना से बाहर जाने के लिए अनुमति मांगी था. सुबह उन्हें मतदान के लिए विधानसभा जाने के लिए अनुमति मिली.
उसकेे बाद वह विधानसभा पहुंचे. विधानसभा के मुख्यद्वार के समक्ष संवाददाताओं से मुखातिब होते हुए कहा कि सुनने में आया कि विधानसभा में नि:शब्द विल्पल चल रहा है. राष्ट्रपति चुनाव को लेकर क्रास वोटिंग की आशंका लंबे समय से की जा रही थी. नियमानुसार राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान गुप्त होता है. कोई पार्टी अपने विधायक व सांसद के लिए ह्वीप जारी नहीं कर सकती है.
किस विधायक या सांसद ने किसी मतदान किया. यह जानना संभव नहीं है, लेकिन प्रत्येक राज्य में मत की संख्या निश्चित है. इस कारण क्रॉस वोटिंग होने पर इसकी जानकारी मिल जाती है.