12353/12354 हावड़ा-लालकुआं एक्सप्रेस में एक स्लीपर कोच, एक एसी 2 टायर कोच और एक एसी 3 टायर कोच 21 जुलाई से हावड़ा से और 22 जुलाई से लालकुआं से लगाया जायेगा. 13167/13168 कोलकाता-आगरा कैंट वीकली एक्सप्रेस में एक एसी 3 टायर कोच 20 जुलाई से कोलकाता से और 22जुलाई से आगरा कैंट से लगाया जायेगा. 13155/13156 कोलकाता-सीतामढ़ी मिथिलांचल एक्सप्रेस में एक स्लीपर क्लास कोच 18 जुलाई से कोलकाता से और 19 जुलाई से मुजफ्फरपुर से लगाया जायेगा. 13159/13160 कोलकाता-जोगबनी एक्सप्रेस में एक स्लीपर क्लास कोच 17 जुलाई से कोलकाता से और 18 जुलाई से जोगबानी से लगाया जायेगा.
13165/13166 कोलकाता-सीतामढ़ी एक्सप्रेस में एक स्लीपर क्लास कोच 22 जुलाई से कोलकाता से और 23 जुलाई से सीतामढ़ी से लगाया जायेगा. 13429/13430 मालदा टाउन-आनंद विहार एक्सप्रेस में एक एसी 3 टायर कोच 21 जुलाई से मालदा से और 22 जुलाई से आनंद विहार टर्मिनस से लगाया जायेगा.