10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति चुनाव : कुल 294 विधायक आज करेंगे मतदान

सोमवार की सुबह साढ़े नौ से अपराह्न तीन बजे तक होगा मतदान बंगाल के सांसद व विधायक करेंगे मतदान राज्य में कुल 294 विधायक हैं 42 लोकसभा के सांसद हैं 11 राज्यसभा के सांसद हैं कोलकाता : राष्ट्रपति चुनाव के लिए विधानसभा में मतदान की तैयारी पूरी कर ली गयी है. सोमवार को सुबह साढ़े […]

सोमवार की सुबह साढ़े नौ से अपराह्न तीन बजे तक होगा मतदान
बंगाल के सांसद व विधायक करेंगे मतदान
राज्य में कुल 294 विधायक हैं
42 लोकसभा के सांसद हैं
11 राज्यसभा के सांसद हैं
कोलकाता : राष्ट्रपति चुनाव के लिए विधानसभा में मतदान की तैयारी पूरी कर ली गयी है. सोमवार को सुबह साढ़े नौ से अपराह्न तीन बजे तक मतदान होगा. पश्चिम बंगाल के सांसद व विधायक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चयन के लिए मतदान करेंगे. उल्लेखनीय है राष्ट्रपति चुनाव के लिए राजग ने रामनाथ कोविंद तथा विपक्ष ने मीरा कुमार को उम्मीदवार बनाया है.
तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस व वाममोरचा ने मीरा कुमार के प्रति समर्थन देेने की घोषणा की है. राज्य में कुल 294 विधायक तथा 42 लोकसभा के सांसद हैं और 11 राज्यसभा के सांसद हैं. रोजवैली कांड के आरोपी व ओड़िशा के जेल में कैद तृणमूल सांसद तापस पाल व सारधा मामलों के आरोपी व तृणमूल कांग्रेस के निलंबित सांसद कुणाल घोष द्वारा मतदान करने को लेकर संशय बरकरार है. तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा के सांसद केडी सिंह संसद में मतदान करेंगे. त्रिपुरा विधानसभा के अध्यक्ष चिकित्सा के लिए कोलकाता में हैं. वह सोमवार को राज्य विधानसभा में मतदान करेंगे.
उधर, विधानसभा में मतदान की पूरी तैयारी कर ली गयी है. चुनाव आयोग के विशेष पर्यवेक्षक ने पूरी तैयारी का जायजा लिया. विधानसभा के कक्ष में मतदान की व्यवस्था की गयी है. मीडिया के लिए भी विशेष व्यवस्था की गयी है. विधानसभा परिसर में राष्ट्रपति चुनाव से संबंधित जानकारियों व दिशानिर्देशों के पोस्टर व प्लेकार्ड लगाये गये हैं. मतदान गुप्त होगा तथा मतदान इवीएम से नहीं होकर बैलेट से होगा. मतदान के लिए बैलेट बॉक्स व पेपर भी पहुंच चुके हैं. मतदाता मतदान के लिए विशेष कलम का इस्तेमाल करेंगे.
यह कलम भी पहुंच गयी है. यह कलम मतदाताओं को प्रिसाइडिंग अधिकारी द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी और मतदान करने के बाद उन्हें वापस दे देना होगा. बैलेट पेपर में उम्मीदवार के नाम के आगे राइट या क्रास नहीं लिखना होगा, बल्कि पसंद के उम्मीदवार के सामने एक लिख कर मतदान करना होगा. बैलेट पेपर पर नाम, पता या कोई अन्य चिन्ह नहीं लगाया जा सकता है. विधानसभा कक्ष में मतदाताओं को मोबाइल फोन बंद करके ले जाना होगा. वे मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे.
राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान के लिए दो बैलेट बॉक्स का इस्तेमाल किया जायेगा. ये बैलेट बॉक्स पहले ही विधानसभा परिसर में पहुंच गये हैं. मतदान के दौरान विधानसभा कक्ष के अंदर दोनों राष्ट्रपति पर के उम्मीदवार को प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे. इसके साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर कोलकाता पुलिस के सशस्त्र जवानों की भी तैनाती की जायेगी. मतदान के दौरान मंगलवार को बैलेट बॉक्स कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली रवाना की जायेगी.मतगणना 20 जुलाई को होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें