इस्लामपुर: गरीबी से तंग आकर एक मां ने अपनी तीन बेटियों को जहर खिलाकर खुद आत्महत्या कर ली. तीनों लड़कियों की हालत नाजुक है. तीनों का इलाज इस्लामपुर महकमा अस्पताल में चल रहा है. घटना उत्तर दिनाजपुर जिले के चाकुलिया थानांतर्गत शिकारपुर के लालगछ गांव की है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मां का नाम आतेनुर नेशा (60) है. उनकी तीनों बेटियों का नाम सैमन नेशा, आनेगुल नेशा व संजीला नेशा है.
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार, दो साल पहले अस्वस्थता के कारण आतेनुर के पति कैसर अली की मौत हो गयी थी. पति के मर जाने के बाद से आतेनुर बड़ी मुश्किल से बेटियों को लेकर दिन गुजार रही थीं. तीनों बेटियां शादी के लायक हो गयी थीं. गरीबी व आर्थिक तंगी से तंग आकर आतेनुर ने मंगलवार को यह कदम उठाया. उसने चाय में जहर घोल कर बेटियों को पिला दिया. बाद में खुद भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली.
स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में मां व बेटियों को चाकुलिया स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया. शारीरिक हालत बिगड़ने पर उन्हें इस्लामपुर महकमा अस्पताल ले जाया गया. वहां पर आतेनुर की मौत हो गयी. उनकी तीनों बेटियों की हालत नाजुक बनी हुई है. खबर मिलते ही इस्लामपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.