कोट्टी के अध्यक्ष अरुण भुवालका के नेतृत्व में संगठन का प्रतिनिधि मंडल 11 जुलाई को दिल्ली में सर्व भारतीय प्रतिनिधि मंडल की जीएसटी के विरोध में बैठक में भी हिस्सा लेगा. ज्ञात हो कि कोट्टी शुरू से ही कपड़े पर जीएसटी का पुरजोर विरोध कर रहा है. इसी क्रम में 15 जून और 27-30 जून तक संस्था ने पहले भी वस्त्र व्यापार बंद का आह्वान किया था.
Advertisement
आज से बंद रहेगा कपड़ा व्यवसाय
कोलकाता. कपड़ा पर जीएसटी के विरोध में आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए चेंबर ऑफ टेक्सटाइल ट्रेड एंड इडस्ट्रीज (कोट्टी) ने 11 जुलाई से 72 घंटे कपड़ा बाजार बंद का आह्वान किया है. सोमवार को कोट्टी कार्यकारिणी समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. कोट्टी समर्थित सभी अन्य व्यापारिक संगठनों ने इस निर्णय को पूर्ण […]
कोलकाता. कपड़ा पर जीएसटी के विरोध में आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए चेंबर ऑफ टेक्सटाइल ट्रेड एंड इडस्ट्रीज (कोट्टी) ने 11 जुलाई से 72 घंटे कपड़ा बाजार बंद का आह्वान किया है. सोमवार को कोट्टी कार्यकारिणी समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. कोट्टी समर्थित सभी अन्य व्यापारिक संगठनों ने इस निर्णय को पूर्ण रूप से समर्थन देते हुए बंद को सफल बनाने की सदस्यों से अपील की है.
बड़ाबाजार के कई एसोसिएशन ने सोमवार को बंद रखी दुकानें
कोलकाता. जीसएटी के विरोध में बड़ाबाजार के विभिन्न एसोसिएशनों ने मिलकर सोमवार को अपना व्यवसाय बंद रखा. सदासुख कटरा, लक्ष्मी कटरा, नंदराम मार्केट, मनोहर दास कटरा सहित अन्य कटरों के व्यापारिक संगठनों ने मिलकर जीएसटी का विरोध जताया और अपनी दुकानें बंद रखीं. मनोहर दास कटरा मूंगा पट्टी ट्रेडर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बंद के समर्थन में जुलूस निकाला और अन्य कटरों में जाकर व्यापारियों से आंदोलन को समर्थन देते हुए दुकानें बंद रखने की अपील की. एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहनलाल पच्चीसिया, मंत्री संजय कपूर, किशन राठी, गोपाल झुनवाला, श्रीदास लाखोटिया, संजय अग्रवाल, जुगल खत्री, अशोक कोठारी व हंसराज सेठिया ने बताया कि संस्था के पदाधिकारी व सदस्य कपड़ा व्यापारियों के प्रमुख संगठन चेंबर ऑफ टेक्सटाइल ट्रेड एंड इडस्ट्रीज (कोट्टी) की सभा में भी शामिल हुए और कोट्टी द्वारा 11 जुलाई से 72 घंटे बंद को भी अपना समर्थन प्रदान किया. हंसराज सेठिया ने बताया कि बड़ाबाजार के कपड़ा व्यापारियों ने जीएसटी के विरोध में एकजुट होकर सोमवार को जिस तरह से 24 घंटे के बंद को सफल बनाया उसी तरह 72 घंटे के बंद को भी सफल बनायेंगे.
जीएसटी से रेल टिकट की कीमत में मामूली बढ़ोत्तरी
जीएसटी लागू होने के बाद रेलवे टिकट की कीमत में मामूली बढ़ोत्तरी हो रही है. हालांकि सेकेंड क्लास और स्लीपर क्लास के किराये में कोई वृद्धि नहीं होगी. इन श्रेणियों को जीएसटी पर छूट है. एसी श्रेणियों में 0.5 फीसदी किराया बढ़ रहा है. एसी फर्स्ट क्लास, एग्जीक्यूटिव क्लास, एसी-2 टायर, एसी थ्री टायर, एसी चेयर कार, एसी इकोनॉमी क्लास, फर्स्ट क्लास, स्पेशल ट्रेन तथा फुल टैरिफ रेट के कोच में एसी व फर्स्ट क्लास तथा सभी अन्य प्रकार के फर्स्ट क्लास तथा एसी क्लास कोच में जीएसटी पांच फीसदी रहेगा जो 4.5 फीसदी के सर्विस टैक्स के स्थान पर आयेगा. यानी 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी. छूट वाले टिकटों में जीएसटी को, छूट के बाद लिये गये किराये पर लगाया जायेगा. जो टिकट अग्रिम आरक्षित किये गये हैं, उनमें जीएसटी और सर्विस टैक्स के अंतर को नहीं लिया जायेगा. एक जुलाई और उसके बाद जारी किये गये टिकटों पर ही जीएसटी लगेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement