10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेसबुक पर भोजपुरी फिल्म का वीडियो डाल बताया बादुड़िया की घटना

कोलकाता: फेसबुक में विवादित वीडियो अपलोड करने के आरोप में कोलकाता पुलिस के साइबर थाने की टीम ने भवतोष चटर्जी (38) नामक एक ज्योतिषी को गिरफ्तार किया है. वह दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर स्थित रूपनगर का रहनेवाला है. देवाशीष दत्ता नामक एक व्यक्ति ने लालबाजार के साइबर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी थी. […]

कोलकाता: फेसबुक में विवादित वीडियो अपलोड करने के आरोप में कोलकाता पुलिस के साइबर थाने की टीम ने भवतोष चटर्जी (38) नामक एक ज्योतिषी को गिरफ्तार किया है. वह दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर स्थित रूपनगर का रहनेवाला है. देवाशीष दत्ता नामक एक व्यक्ति ने लालबाजार के साइबर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी थी. शनिवार को अदालत में पेश करने पर आरोपी को 11 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, भोजपुरी फिल्म के एक विवादित अश्लील वीडियो में कारगुजारी कर भवतोष ने उसे फेसबुक में अपलोड किया. उसने अपने कमेंट में इस वीडियो को बादुड़िया में हिंसा के दौरान एक समुदाय की करतूत बताया. इसके बाद इसकी शिकायत साइबर थाने में दर्ज करायी गयी. पुलिस का कहना है कि पहले तो भवतोष ने गलत वीडियो को अपलोड किया. ऊपर से फिल्म के वीडियो को बादुड़िया की घटना का वीडियो बना कर पेश किया, जिससे फिर से हिंसा फैलने की आशंका थी.

इस तरह से सोशल मीडिया में विवादित अश्लील वीडियो अपलोड कर समाज को अशांत करने की साजिश रच रहा था. इसके कारण उसे गिरफ्तार किया गया. कोलकाता पुलिस इस तरह के विवादित फोटो, वीडियो व विवादित कमेंट को फेसबुक पर अपलोड ना करने की हिदायत पहले से देती आयी है, लेकिन लोग फिर भी इस तरह की हरकत करने से परहेज नहीं कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें