Advertisement
याद किये गये जगजीवन राम
कोलकाता : बाबू जगजीवन राम की 31वीं पुण्यतिथि पर बंगाल प्रोविंसियल डिप्सेस्ड क्लासेस लीग की तरफ से कोलकाता के रामानंद भवन में एक स्मरण सभा का अायोजन किया गया. सभा का उद्घाटन बाबू जगजीवन राम नेशनल फाउंडेशन (नयी दिल्ली) के संस्थापक ट्रस्टी तथा वरिष्ठ समाजसेवी आत्माराम सोंथलिया ने बाबूजी की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ […]
कोलकाता : बाबू जगजीवन राम की 31वीं पुण्यतिथि पर बंगाल प्रोविंसियल डिप्सेस्ड क्लासेस लीग की तरफ से कोलकाता के रामानंद भवन में एक स्मरण सभा का अायोजन किया गया. सभा का उद्घाटन बाबू जगजीवन राम नेशनल फाउंडेशन (नयी दिल्ली) के संस्थापक ट्रस्टी तथा वरिष्ठ समाजसेवी आत्माराम सोंथलिया ने बाबूजी की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ किया.
उन्होंने बाबू जी के दीर्घ सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे दृढ़ प्रतिज्ञा के धनी थे. एक बार जो सोच लिया, उसे करके दिखाया. दबे-कुचले वर्ग के लोगों के लिए अाजीवन संघर्ष किया तथा राजनीति में अपनी दूरदर्शिता तथा व्यवहार कुशलता से एेसी जगह बनायी कि बड़े से बड़ा राजनीतिज्ञ उनके कार्यों का कायल हो गया.
इस मौके पर अवकाशप्राप्त अाइएएस, पूर्व सांसद डॉ विक्रम सरकार, दलित बहुजन इन्टेलैक्चुअल फोरम, नयी दिल्ली के अध्यक्ष स्वपन कुमार विश्वास, डॉ अरूण कुमार चटर्जी, मुनीलाल प्रसाद, हरिशंकर राम ने बाबूजी के जीवन के उन पहलुअों पर भी प्रकाश डाला, जिससे लोग अनभिज्ञ थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता लीग के अध्यक्ष रविंद्र नाथ दास ने की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement