23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संसदीय समिति के सदस्य सियालदह पहुंचे

पूर्व रेलवे के कार्यों पर समिति ने संतोष जताया कोलकाता. मंगलवार को भारतीय रेलवे की संसदीय स्थायी समिति के सदस्य सियालदह रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां मौजूद यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया. समिति के साथ पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक हरींद्र राव भी थे. श्री राव संसदीय स्थायी समिति को स्टेशन के प्लेटफॉर्म एरिया, यात्री निवास […]

पूर्व रेलवे के कार्यों पर समिति ने संतोष जताया
कोलकाता. मंगलवार को भारतीय रेलवे की संसदीय स्थायी समिति के सदस्य सियालदह रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां मौजूद यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया. समिति के साथ पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक हरींद्र राव भी थे.
श्री राव संसदीय स्थायी समिति को स्टेशन के प्लेटफॉर्म एरिया, यात्री निवास और स्टेशन पर मौजूद जनआहार स्टॉल पर ले गये. इस दौरान समिति ने स्टेशन जनआहार पर उपलब्ध कराये जा रहे भोजन की गुणवत्ता के साथ पानी की शुद्धता के बारे में उपस्थित अधिकारियों से जानकारी ली. संसदीय समिति की पांच सदस्यीय टीम में सांसद राम टहल चौधरी, सांसद रणविजय सिंह जुदेव, सांसद बालभद्र मांझी, सांसद राजीव सावत और सांसद लखनलाल साहू शामिल थे. संसदीय टीम ने बारिश से निबटने के लिए सियालदह मंडल द्वारा किये गये इंतजामों की जानकारी ली. इसके साथ ही समिति के सदस्यों ने स्टेशन एरिया के बुकिंग काउंटर और वहां मौजूद एटीवीएम मशीन की कार्य प्रणाली की जानकारी ली. सियालदह स्टेशन पर निरीक्षण से पहले समिति ने पूर्व रेलवे मुख्यालय में महाप्रबंधक के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की. बैठक में महाप्रबंधक के साथ अन्य विभागों के प्रधान अधिकारी भी मौजूद थे.
बैठक में महाप्रबंधक हरींद्र राव ने समिति के सामने पूर्व रेलवे द्वारा एक वर्ष के दौरान किये गये कार्यों का विस्तृत रिपोर्ट पेश की. समिति ने इस दौरान हावड़ा मंडल, आसनसोल मंडल और मालदा मंडल में ट्रेनों के परिचालन और पंच्युलिटी के साथ यात्रियों की सुरक्षा के लिए किये गये उपायों की जानकारी ली. इस दौरान संसदीय समिति ने पूर्व रेलवे के कार्यों पर संतोष व्यक्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें