उनसे पूछा गया कि वे जो रुपयों के बंडल लेते देखे गये हैं, वे कहां गये? कुल कितने रुपये और क्यों उन्होंने लिए थे? कितनी बार वह मैथ्यू से मिले थे? क्या नारद न्यूज के सीइओ मैथ्यू सैम्युअल को उन्होंने किसी नेता या मंत्री से मिलवाया था, अगर हां तो क्यों मिलवाया था? मैथ्यू से उनका परिचय किसी नेता या मंत्री ने करवाया था या किसी अन्य व्यक्ति ने? इडी सूत्रों के मुताबिक आइपीएस मिर्जा ने कहा कि मैथ्यू बंगाल में कोई कंपनी बनाने के लिए उनसे मिले थे. कंपनी बनाने के लिए ही उन्होंने मैथ्यू से रुपये लिये थे.
एक नेता ने मैथ्यू को उनके पास भेजा था. इसके अलावा उनसे मिलने के बाद उन्होंने भी एक नेता के पास मैथ्यू को भेजा था. इडी अधिकारियों का कहना है कि आइपीएस मिर्जा ने जो भी जवाब दिया है, सभी की रिकॉर्डिंग की गयी है. इसकी जांच के बाद जरूरत पड़ने पर दोबारा उन्हें पूछताछ के लिए इडी दफ्तर बुलाया जा सकता है.