14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बधाई: महानगर समेत पूरे राज्य में शांति व सौहार्द्र से मनायी गयी ईद, गले लग कर दी मुबारकबाद

कोलकाता. महानगर समेत पूरे राज्य में सोमवार को शांति व सौहार्द्र के साथ ईद मनायी गयी. इस अवसर पर एकता और भाईचारा हर तरफ दिखा. मसजिदों में ईद की विशेष नमाज अता की गयी. लाखों नमाजियों ने खुदा की इबादत में सर झुकाये और अपनों की सलामती की दुआएं मांगीं. नमाज के बाद एक-दूसरे से […]

कोलकाता. महानगर समेत पूरे राज्य में सोमवार को शांति व सौहार्द्र के साथ ईद मनायी गयी. इस अवसर पर एकता और भाईचारा हर तरफ दिखा. मसजिदों में ईद की विशेष नमाज अता की गयी. लाखों नमाजियों ने खुदा की इबादत में सर झुकाये और अपनों की सलामती की दुआएं मांगीं. नमाज के बाद एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. ईद के अवसर पर महानगर के विभिन्न इलाकों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. कुछ स्थानों पर ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया था. महानगर में आज ईद के मौके पर कई स्थानों पर विशेष चहल-पहल दिखी. महिलाओं व पुरुषों के साथ बच्चे भी एक-दूसरे से गले मिलते दिखे.
ईद पर देश के दुश्मनों को दी प्रतीकात्मक फांसी
कोलकाता. ईद में जब सभी लोग खुशियां मना रहे थे, उस वक्त कोलकाता की गांधी मूर्ति के नीचे ईद की नमाज अता करने के बाद देश के दुश्मनों को प्रतीकात्मक फांसी देकर ईद मनायी गयी. इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन एसोसिएशन के सदस्यों ने पाकिस्तानी जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जादव के लिए दुआ करते हुए देश के अंदर छिपे गद्दारों और सीमा पार देश के दुश्मनों को लानत देते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये. एसोसिएशन के प्रमुख शमीम अहमद ने बताया कि ईद के पाक दिन वह लोग हाफिज सईद और मीरवाईज जैसे देश के गद्दारों को प्रतीकात्मक फांसी देकर देश के जांबाज जवानों का मनोबल बढ़ा रहे हैं. साथ ही सरकार को संदेश भी दे रहे हैं कि वह देश के गद्दारों से निबटने में कोताही न बरते.
खड़गपुर में धूमधाम से मनी ईद : पश्चिम मेदिनीपुर जिले में धूमधाम से ईद मनायी गयी. जिले के खड़गपुर, झाड़ग्राम, गोपी बल्लभपुर, चंद्रकोना, घाटाल सहित विभिन्न जगहों पर मुसलिम धर्मावलंबियों ने ईद की नमाज अता की और एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई दी.
मुसलिम बहुल इलाकों में पहुंचे नेता
हुगली. रिसड़ा के मुसलिम बहुल इलाके में सोमवार को श्रीरामपुर के सांसद कल्याण बनर्जी और रिसड़ा नगरपालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा पहुंचे और सभी को ईद शुभकामनाएं दीं. मौके पर रिसड़ा के पूर्व चेयरमैन शंकर साव, पूर्व वाइस चेयरमैन साकिर अली, पार्षद मनोज साव, पप्पू गुप्ता सहित कई अन्य लोग मौजूद थे. वहीं चुचुड़ा करबला मैदान में ईद पर कोलकाता आलिया विश्वविद्यालय के प्रिंसिपल हाजी शेख अलहाज मौलाना मुफ्ती मोहम्मद महमूद रहमान, चुचुड़ा के विधायक असीम मजूमदार, गौरीकांत मुखर्जी, अमित राय आदि उपस्थित थे. इस दौरान सभी ने लोगों की ईद की बधाई दी.पांडुआ में ईद की नवाज के मौके पर मौजूद हुगली की सांसद रत्ना दे नाग ने भी उन्हें बधाई दी. नमाज की बजह से दस बजे तक जीटी रोड पर वाहनों का आवागमन बंद रहा. भद्रेश्वर नगरपालिका के चेयरमैन मनोज उपाध्याय, सीआइसी प्रकाश गोस्वामी और फिरोज खान तेलिनीपाड़ा के लोगों से मिले और उन्हें ईद की मुबारकबाद दी.चांपदानी नगर पालिका के चेयरमैन सुरेश मिश्रा, सीआइसी जितेंद्र सिंह, बिक्रम गुप्ता, रमेश साव, अनिल मिश्रा आदि ने डलहौसी जूट मिल मैदान में मजदूरों को ईद मुबारक दी. उत्तरपाड़ा कोतरंग नगरपालिका के चेयरमैन दिलीप यादव ने भी नमाजियों से मिलकर ईद की बधाई दी. डानकुनी नगरपालिका के चेयरमैन हसीना शबनम ने भी लोगों को बधाई दी. तारकेश्वर और बांसबेड़िया नपा के चेयरमैन सपन सामंत और अरजीता ने भी बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें