Advertisement
जीटीए को अधिकार दें मुख्यमंत्री : कैलाश
अलग गोरखालैंड राज्य का समर्थन नहीं : दिलीप कोलकाता : प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की गलत नीतियों के कारण ही दार्जिलिंग की वर्तमान में यह स्थिति है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की पहल पर दार्जिलिंग की समस्या के समाधान के लिए जीटीए का गठन हुआ […]
अलग गोरखालैंड राज्य का समर्थन नहीं : दिलीप
कोलकाता : प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की गलत नीतियों के कारण ही दार्जिलिंग की वर्तमान में यह स्थिति है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की पहल पर दार्जिलिंग की समस्या के समाधान के लिए जीटीए का गठन हुआ था, लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वालीसरकार ने जीटीए को प्रशासनिक और आर्थिक अधिकार नहीं दिया. इस कारण ही दार्जिलिंग के आज ये हालात हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जीटीए को प्रशासनिक और आर्थिक अधिकार दे. श्री विजयवर्गीय रविवार को भाजपा की ओर से निकाले गये रथयात्रा के अवसर पर ये बातें कहीं. प्रदेश भाजपा की ओर से राममंदिर से रथयात्रा निकाली गयी. इस भाजपा की राज्यसभा की सांसद रूपा गांगुली सहित ब़ी संख्या में भाजपा के समर्थक भी शामिल हुए थे.
जाति व भाषा के नाम पर राज्य गठन का समर्थन नहीं : दिलीप घोष
प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने अपने बयान में कहा है कि भाजपा अलग गोरखालैंड की मांग का समर्थन नहीं करती है. भाजपा ने छोटे राज्यों का समर्थन किया है तथा झारखंड, छत्तीसगढ़, तेलंगाना आदि जैसे छोटे राज्यों के गठन का समर्थन किया था, लेकिन भाजपा किसी ग्राम या नगरपालिका को राज्य का दर्जा देने का समर्थन नहीं करती है.
राज्य निर्माण में आर्थिक समानता होनी चाहिए. भाजपा ने कभी भी जाति व भाषा के नाम पर राज्य गठन का समर्थन नहीं करती है. यदि जाति और भाषा के नाम पर अलग राज्य का समर्थन किया जायेगा, तो इस देश का टुकड़े-टुकड़े हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement