21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जागरूकता ही कैंसर से बचाव का सही समाधान

कोलकाता. स्वास्थ्य जागृति संस्थान (एसजेएस) ने अपने प्रोजेक्ट बेस्ट-5 के अंतर्गत प्रथमत: हावड़ा, हुगली व कोलकाता के 100 से अधिक विद्यालयों के करीब 90000 से अधिक विद्यार्थियों को कैंसर जैसे असाध्य रोग के प्रति जागरूक करने का कार्य किया है. इस संदर्भ में 25 जून को एसजेएस द्वारा कोलकाता में आयोजित कार्यक्रम में एसजेएस के […]

कोलकाता. स्वास्थ्य जागृति संस्थान (एसजेएस) ने अपने प्रोजेक्ट बेस्ट-5 के अंतर्गत प्रथमत: हावड़ा, हुगली व कोलकाता के 100 से अधिक विद्यालयों के करीब 90000 से अधिक विद्यार्थियों को कैंसर जैसे असाध्य रोग के प्रति जागरूक करने का कार्य किया है.
इस संदर्भ में 25 जून को एसजेएस द्वारा कोलकाता में आयोजित कार्यक्रम में एसजेएस के संरक्षक व मुंबई निवासी पद्मभूषण से सम्मानित प्रो. (डॉ) सुरेश एच आडवाणी व एससेएस की चिकित्सा सलाहकार समिति (एमएमबी) के सदस्य व महानगर के प्रख्यात कैंसर विशेषज्ञ प्रो. (डॉ) जयदीप विश्वास, डॉ चंचल गोस्वामी, डॉ अर्नब गुप्ता, डॉ प्रसेनजीत चटर्जी, डॉ जयेश कुमार झा व एजजेएस की एमएबी के अन्य चिकित्सागणों व
डॉ (एच.सी.) सी. एस ममता बिनानी (एसजेएस की सलाहकार समिति की सदस्या) की उपस्थिति में टीम एसजेएस द्वारा अब तक किये गये कार्यों व निकटवर्ती भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला गया. कार्यक्रम में महानगर के उद्योग, शैक्षाणिक, सामाजिक व स्वास्थ्य वर्ग के विशिष्ट गणमान्य की उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुखत: बनवारी लाल सोती (एसोसियेटेड रोड कैरियर), राजेंद्र खंडेलवाल (धनवंतरी), एसके जैन (टीटी लिमिटेड), पूनमचंद टिबड़ेवाल (अनमोल इंडस्ट्रीज), सुशील अोझा (राष्ट्रीय संयोजक विप्र फाउंडेशन), महावीर प्रसाद बजाज (मंत्री,श्री बड़ाबाजार कुमारसभा पुस्तकालय), आदित्य सरावगी (बिड़ला कॉरपोरेशन), सीए सुदर्शन (प्रसिद्ध शिक्षाविद्) की उपस्थिति व सहभागिता ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ायी. एसजेएस के संयोजक शरद अग्रवाल व सचिव अभिनव अग्रवाल ने उपस्थित जनसमुदाय का धन्यवाद ज्ञापन किया. एसजेएस के अध्यक्ष राजेश बोथरा ने वैचारिक गोष्ठी ‘एंसर टू कैंसर लाइज इन इट्स प्रिवेंशन एंड अर्ली डिटेक्शन’ को अत्यंत ही ज्ञानवर्द्धक व उपयोगी बतलाते हुए चिकित्सकों, उद्योगपतियों, शिक्षाविदों व अन्य श्रोतागणों का कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आभार व्यक्त किया.
एसजेएस को इस कार्यक्रम के सफल संचालन के िलए एसजेएस के संरक्षक व प्रख्यात साहित्यकार प्रेमशंकर त्रिपाठी व सीए दिलीप समादार व एसजेएस की सलाहकार समिति की सदस्या मीनाक्षी दत्ता घोष (भूतपूर्व सचिव, भारत सरकार), सीए सुमित बिन्नानी की भी मंगलकामना प्राप्त हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें