21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरे को ग्रीन कॉरिडोर बनाने पर जोर

कोलकाता : पूर्व रेलवे इन दिनों तेजी से रेलवे के विकास कार्यों को पूरा करने में लगा हुआ है. हम पूर्व रेलवे को ग्रीन कॉरिडोर बनाने के लिए कार्यरत हैं. हमारा प्रयास है कि आने वाले दिनों में पूर्व रेलवे की सभी बोगियां पारंपरिक शौचालयों से मुक्त हों. ये बातें पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक हरींद्र […]

कोलकाता : पूर्व रेलवे इन दिनों तेजी से रेलवे के विकास कार्यों को पूरा करने में लगा हुआ है. हम पूर्व रेलवे को ग्रीन कॉरिडोर बनाने के लिए कार्यरत हैं. हमारा प्रयास है कि आने वाले दिनों में पूर्व रेलवे की सभी बोगियां पारंपरिक शौचालयों से मुक्त हों. ये बातें पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक हरींद्र राव ने कहीं. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान कुल 6954 रेल कोचों को पारंपरिक शौचालय से मुक्त कर उसमें बायो टॉयलेट लगाया जाये.
वर्तमान में 3778 कोचों में बायो टॉयलेट लगाया जा चुका है. पूर्व रेलवे में इन दिनों सौर ऊर्जा के इस्तेमाल पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. एक आंकड़े के अनुसार पूर्व रेलवे में हर दिन 33900 बल्ब सौर ऊर्जा से प्रकाशित होते हैं. ये बल्ब विभिन्न रेलवे स्टेशनों, रेलवे अस्पतालो, रनिंग रूम और प्रशिक्षण संस्थानों में लगाये गये हैं. ग्रीन एनर्जी का इस्तेमाल कर पूर्व रेलवे में 2016-17 में 24408 यूनिट विद्युत की बचत की. उन्होंने बताया कि आसनसोल,मालदा डीआरएम भवन, हावड़ा (न्यू कॉम्प्लेक्स), सियालदह डिवीजन के साथ पूर्व रेलवे के अन्य 33 स्टेशनों पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया गया है.
प्रेस क्लब में आयोजित बैठक में पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक का स्वागत प्रेस क्लब कोलकाता के अध्यक्ष स्नेहाशीष सुर ने गुलदस्ता देकर किया. पूर्व रेलवे के अपर महाप्रबंधक सतीश कुमार, मुख्य वाणिज्यीक प्रबंधक संजय सिंह गहलोत, पूर्व रेलवे-आरपीएफ के आइजी सह मुख्य सुरक्षा आयुक्त विनोद कुमार ढाका और पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रवि महापात्र उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें