कोलकाता: जमीन दिखाने के बहाने एक स्कूल के शिक्षक के पास से चार लाख रुपये ले भागने की शिकायत बेलियाघाटा थाने में दर्ज करायी गयी है. घटना रविवार शाम की है. पीड़ित शिक्षक का नाम कृष्ण चंद्र घोष है. वह सोनारपुर इलाके के रहने वाले हैं.
घटना के बाद रविवार रात इसकी शिकायत उन्होंने बेलियाघाटा थाने में दर्ज करायी. पुलिस को उन्होंने बताया कि, दो दिन पहले सोनारपुर में घर से स्कूल जाते समय बस में उनकी मुलाकात एक युवक से हुई.
बातों ही बातों में उस युवक ने उसे अपने पास काफी जमीन होने की जानकारी दी और जमीन खरीदने की इच्छा होने पर उससे संपर्क करने की बात कही. युवक की बातों में आकर उसने उससे बाद में संपर्क किया. जवाब में युवक ने उसे रविवार को चार लाख रुपये नगदी लेकर बेलियाघाटा ऑटो स्टैंड में मिलने की बात कहीं. जिसके बाद तय समय पर वह बेलियाघाटा पहुंचे और युवक से संपर्क किया. शिक्षक का आरोप है कि युवक ने उससे रुपये लेकर आने की बात पूछी और जैसे ही उसने बैग में रुपये होने की जानकारी दी, वैसे ही युवक उसके पास से रुपये भरे बैग लेकर भाग गया. काफी देर तक उसकी तलाश करने के बाद अंत में पीड़ित शिक्षक कृष्ण चंद्र ने बेलियाघाटा थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी. पुलिस पीड़ित की बातों की सच्चई का पता लगाते हुए फरार आरोपी की तलाश कर रही है.