Advertisement
दोहरे हत्याकांड में 17 गिरफ्तार
कोलकाता/हावड़ा. जयपुर थाना अंतर्गत भाटोरा द्वीप के घोड़ाबेड़िया में शुक्रवार सुबह दो भाइयों की हत्या करने के आरोप में शनिवार को ग्रामीण हावड़ा पुलिस ने चार आैर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. अब तक 17 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. घटनावाले दिन ही 13 आरोपियों को पकड़ा गया था. पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने […]
कोलकाता/हावड़ा. जयपुर थाना अंतर्गत भाटोरा द्वीप के घोड़ाबेड़िया में शुक्रवार सुबह दो भाइयों की हत्या करने के आरोप में शनिवार को ग्रामीण हावड़ा पुलिस ने चार आैर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. अब तक 17 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. घटनावाले दिन ही 13 आरोपियों को पकड़ा गया था. पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने बताया कि दो आरोपियों को हुगली के खानाकुल, एक को जयपुर और एक को पश्चिम मिदनापुर से गिरफ्तार किया गया. अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है.
सांसद मुकुल राय एवं मंत्री फिरहाद हकीम घोड़ाबेड़िया पहुंचे एवं मृतकों के परिजनों से मुलाकात की. फिरहाद ने कहा कि शेख सलीम एवं शेख शाहजहां तृणमूल कार्यकर्ता थे. संकट की इस घड़ी में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत पूरी पार्टी मृतकों के परिवार के साथ है. उन्होंने शाहजहां के बड़े बेटे को नौकरी देने और सलीम की तीन बेटियों की शादी कराने का आश्वासन दिया.
उधर, शनिवार को भी घोड़ाबेड़िया गांव में तनाव बरकरार है. दुकानें, स्कूल बंद रहे. गांव और लंच घाटों पर पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया है. बता दें कि एक पुल का टोल टैक्स वसूलने को लेकर शुक्रवार सुबह शेख सलीम एवं शेख शाहजहां की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement