10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्वस्थता का कारण बता कर सीबीआइ के समक्ष पेश नहीं हुए उपमेयर

काेलकाता. नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले की पूछताछ जारी रखने लिए केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ ने कोलकाता नगर निगम के उपमेयर इकबाल अहमद को शनिवार को भी तलब किया था, लेकिन अस्वस्थता का कारण बता कर वह शनिवार को सीबीआइ के समक्ष पेश नहीं हुए. शनिवार को उन्होंने अपने वकील के माध्यम से यह सूचना सीबीआइ […]

काेलकाता. नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले की पूछताछ जारी रखने लिए केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ ने कोलकाता नगर निगम के उपमेयर इकबाल अहमद को शनिवार को भी तलब किया था, लेकिन अस्वस्थता का कारण बता कर वह शनिवार को सीबीआइ के समक्ष पेश नहीं हुए. शनिवार को उन्होंने अपने वकील के माध्यम से यह सूचना सीबीआइ के अधिकारियों को दी.

सीबीआइ कार्यालय के सामने इकबाल अहमद के वकील दानिश शेख ने बताया कि उनके मुवक्किल ने लिखित रूप से सीबीआइ को बताया है कि उनकी शारीरिक स्थिति सही नहीं है, इसलिए वह आज पूछताछ के लिए पेश नहीं हो पायेंगे. उनके स्वास्थ्य में सुधार होते ही वह सीबीआइ कार्यालय जायेंगे.

गौरतलब है कि नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले में शुक्रवार को पुलिस ने इकबाल अहमद से लगभग आठ घंटे तक पूछताछ की थी. नारद कांड का वीडियो भी उनको दिखाया गया था और साथ ही आर्थिक लेन-देन के संबंध में भी उनसे पूछताछ की गयी थी. शुक्रवार को हुई पूछताछ के दौरान सीबीआइ को उनके बयान में कई प्रकार की गड़बड़ियां मिली थी. इसलिए सीबीआइ ने उनको शनिवार को भी पूछताछ के लिए पेश होने का निर्देश दिया था. गौरतलब है कि शुक्रवार को इकबाल अहमद ने सीबीआइ के कई सवालों का जवाब नहीं दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें