सीबीआइ कार्यालय के सामने इकबाल अहमद के वकील दानिश शेख ने बताया कि उनके मुवक्किल ने लिखित रूप से सीबीआइ को बताया है कि उनकी शारीरिक स्थिति सही नहीं है, इसलिए वह आज पूछताछ के लिए पेश नहीं हो पायेंगे. उनके स्वास्थ्य में सुधार होते ही वह सीबीआइ कार्यालय जायेंगे.
गौरतलब है कि नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले में शुक्रवार को पुलिस ने इकबाल अहमद से लगभग आठ घंटे तक पूछताछ की थी. नारद कांड का वीडियो भी उनको दिखाया गया था और साथ ही आर्थिक लेन-देन के संबंध में भी उनसे पूछताछ की गयी थी. शुक्रवार को हुई पूछताछ के दौरान सीबीआइ को उनके बयान में कई प्रकार की गड़बड़ियां मिली थी. इसलिए सीबीआइ ने उनको शनिवार को भी पूछताछ के लिए पेश होने का निर्देश दिया था. गौरतलब है कि शुक्रवार को इकबाल अहमद ने सीबीआइ के कई सवालों का जवाब नहीं दिया था.