उन्होंने मेयर को दुर्गापूजा के बाद कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया है. मेयर के अनुसार निकासी व्यवस्था नहीं होने के कारण बेहला और आसपास के इलाकों में जलजमाव हो जाता है. चार वर्ष पहले रेलवे को फंड आवंटित किये जाने के बाद भी अब तक इस कार्य को नहीं किया गया है. मणिखाली खाल में निकासी व्यवस्था होने से बेहला एवं आसपास के लोगों को जलजमाव की समस्या से निजात मिलेगी. फिलहाल यहां अस्थायी व्यवस्था की गयी है. लेकिन इस व्यवस्था के कारण पूरी निकासी नहीं हो पाती है.
Advertisement
निगम की चेतावनी के बाद सक्रिय हुआ रेलवे
कोलकाता. संतोषपुर स्टेशन एवं आकड़ा के बीच मणिखाली में बारिश के पानी की निकासी के लिए रेवले व कोलकाता नगर निगम आमने-सामने आ गये हैं. निकासी व्यवस्था के लिए निगम रेलवे को करीब साढ़े चार करोड़ रुपये आवंटित कर चुका है. लेकिन अब तक रेलवे ने कार्य पूरा नहीं किया. यह देख मेयर शोभन चटर्जी […]
कोलकाता. संतोषपुर स्टेशन एवं आकड़ा के बीच मणिखाली में बारिश के पानी की निकासी के लिए रेवले व कोलकाता नगर निगम आमने-सामने आ गये हैं. निकासी व्यवस्था के लिए निगम रेलवे को करीब साढ़े चार करोड़ रुपये आवंटित कर चुका है. लेकिन अब तक रेलवे ने कार्य पूरा नहीं किया. यह देख मेयर शोभन चटर्जी ने पूर्व रेवले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी, जिसके बाद रेलवे सक्रिय हो गया है. मेयर से मिलने के लिए पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक गुरुवार को नगर निगम पहुंचे.
यूनिट एरिया एसेसमेंट की जानकारी के लिए शिविर : कोलकाता नगर निगम ने संपत्ति कर के लिए यूनिट एरिया एसेसमेंट की पद्धति से कर वसूलने का फैसला किया है. इस यूनिट एरिया एसेसमेंट के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए वार्ड 63 की पार्षद सुष्मिता भट्टाचार्य के नेतृत्व में शिविर लगाया गया, जहां लोगों को इसकी जानकारी दी गयी. इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस नेता विशाल खटिक सहित अन्य उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement