10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम ने किया एसएसकेएम अस्पताल का आैचक दौरा

कोलकाता: शंभुनाथ पंडित व रामरिक अस्पताल का औचक दौरा करने के बाद इस बार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य के एकमात्र सुपर स्पेशलिटी अस्पताल एसएसकेएम पहुंचीं. बुधवार को घर से निकलने के बाद मुख्यमंत्री राज्य सचिवालय नवान्न जाने के बजाय सीधे एसएसएकएम चली गयीं. मुख्यमंत्री ने पूरे अस्पताल का चक्कर लगाया. इस दौरान उन्होंने रोगियों व […]

कोलकाता: शंभुनाथ पंडित व रामरिक अस्पताल का औचक दौरा करने के बाद इस बार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य के एकमात्र सुपर स्पेशलिटी अस्पताल एसएसकेएम पहुंचीं.
बुधवार को घर से निकलने के बाद मुख्यमंत्री राज्य सचिवालय नवान्न जाने के बजाय सीधे एसएसएकएम चली गयीं. मुख्यमंत्री ने पूरे अस्पताल का चक्कर लगाया. इस दौरान उन्होंने रोगियों व उनके परिजनों से बातचीत की. उनसे अस्पताल की परिसेवा के बारे में सवाल किये. मुख्यमंत्री के साथ राज्य के खेल मंत्री व एसएसकेएम के रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन अरूप विश्वास भी थे.
गौरतलब है कि मंगलवार को राज्य सचिवालय जाने के क्रम में मुख्यमंत्री अचानक शंभुनाथ पंडित व रामरिक अस्पताल का जायजा लेने जा पहुंची थीं. शंभुनाथ पंडित अस्पताल में गंदगी व कूड़े-कचरे की ढेर देखकर मुख्यमंत्री बेहद नाराज भी हुई थीं. उन्होंने फौरन मेयर शोभन चटर्जी को फोन कर अस्पताल परिसर की सफाई करवाने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री के निर्देश पर कोलकाता नगर निगम ने फौरन शंभुनाथ पंडित अस्पताल परिसर की सफाई की आैर कचरे का ढेर हटाया. एसएसकेएम से निकलने के बाद मुख्यमंत्री बांगुर न्यूरो साइंस भी गयीं आैर वहां की स्थिति का भी जायजा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें