कोलकाता : दमदम रोड के जाैपुर इलाके में शनिवार देर रात एक बड़े पैकेजिंग कारखाने में आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. यह घटना रात एक बजे दमदम रोड में जाैपुर इलाके में मारुति पैकेजिंग इंडस्ट्री के मेन गोदाम में लगी. बताया जाता है कि आग लगने की खबर दमकल को दी गयी. सूचना पाकर दमकल के 15 इंजन वहां पहुंच गये. दमकल कर्मियों ने अथाह प्रयास के बाद आग को सुबह नौ बजे काबू में किया. आग से कारखाने में पेपर रील और पैकेजिंग के भारी मात्र में सामान जल कर राख हो गये.
आग से 60 से 70 लाख रुपये की संपत्ति जल कर स्वाहा हो गयी. इस संबंध में कारखाने के मालिक हर्ष अग्रवाल ने बताया कि आग से कारखाने में भारी मात्र में नुकसान हुआ है. घटना के समय कारखाना बंद था. आग लगने के कारण के बारे में पता नहीं चल पाया है. बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जतायी गयी है.