रमणीक अस्पताल के बाद वे सीधे एसएसकेएम (पीजी) अस्पताल के निकट स्थित शंभू नाथ अस्पताल पहुंचीं. वह 12.30 बजे शंभूनाथ अस्पताल पहुंची थीं. परिसर में प्रवेश कर सीएम सीधे अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में पहुंचीं. खबर पाकर अस्पताल के अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.
अस्पताल परिसर में गंदगी को देखकर सीएम काफी नाराज दिखीं और अधिकारियों से इसका कारण पूछा? जवाब में अस्पताल के अधीक्षक डॉ एस दत्त ने कहा कि अस्पताल में सफाई कर्मियों का अभाव है. कर्मियों के अभाव में सफाई कार्य ठीक तरह से नहीं हो पाता है. इस पर सुश्री बनर्जी ने कहा कि वह जल्द ही अस्पताल को 100 दिन रोजगार योजना के तहत सफाई कर्मी मुहैया करवायेंगी. अस्पताल की इस दशा को देख कर उन्होंने कोलकाता नगर निगम के मेयर शोभन चटर्जी से फोन पर बात करते हुए नाराजगी व्यक्त की. इसके बाद सीएम वापस लौट गयी.
उनके वापस लौटने के बाद मेयर शोभन चटर्जी, निगम के ठोस कचरा प्रबंधन विभाग के डीजी तथा स्थानीय पार्षद असीन बोस मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. मेयर ने कहा है कि 100 दिन रोजगार योजना के तहत अस्पताल में अतिरिक्त सफाई कर्मियों की व्यवस्था करायी गयी है. सीएम के वापस लौटने के बाद यहां सफाई कार्य को शुरू किया गया. शंभूनाथ अस्पताल में सीएम का यह पहला दौरा है. इससे पहले वह कई बार पीजी सह महानगर के अन्य सरकारी अस्पतालों का दौरा कर चुकी हैं.