10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झरिया कोल फील्ड में आग के कारण कई ट्रेनों का मार्ग बदला, कई रद्द

कोलकाता. झारखंड के झरिया कोल फील्ड में आग के कारण रेल मंत्रालय ने धनबाद-चंद्रपुरा सेक्शन में 15 जून से रेल यातायात रोकने का निर्णय लिया है. इसके तहत छह मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान के समय के साथ मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है. इन ट्रेनों के नाम 1201 9/12020 हावड़ा-रांची-शताब्दी […]

कोलकाता. झारखंड के झरिया कोल फील्ड में आग के कारण रेल मंत्रालय ने धनबाद-चंद्रपुरा सेक्शन में 15 जून से रेल यातायात रोकने का निर्णय लिया है. इसके तहत छह मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान के समय के साथ मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है.

इन ट्रेनों के नाम 1201 9/12020 हावड़ा-रांची-शताब्दी एक्सप्रेस (परिवर्तित मार्ग वाया धनबाद-गोमो-चंद्रपुरा),18619/18620 रांची-दुमका एक्सप्रेस(परिवर्तित मार्ग वाया चित्तरंजन-आसनसोल-जोयचंडीपहाड़ा-भोजुडीह-तलगोरिया-बोकारो),18622/18621 हटिया-पटना एक्सप्रेस(परिवर्तित मार्ग चितत्तरंजन-आसनसोल-जोयचंडीपहाड़ा-भोजुडीह-चलगोरिया-बोकारो),13304/13303 रांची-धनबाद एक्सप्रेस(चित्तरंजन-आसनसोल-जोयचंडीपहाड़ा- भोजुडीह-चलगोरिया-बोकार से परिवर्तित), 13351/13352 धनबाद-अलापुज़हा एक्सप्रेस(परिवर्तित मार्ग धनबाद-गोमो-चंद्रपुरा) और 15028 / 15027 गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस (परिवर्तित मार्ग धनबाद-गोमो-चंद्रपुरा) हैं. गौरतलब है कि पिछले दिनों रेलवे द्वारा इसी घटना के बाद 13 मेल/एक्सप्रेस और छह पैसेंजर ट्रेनों को रद्द रखने की घोषणा की गयी है. साथ ही सात ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाये जाने की सूचना मिली थी.

मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान उक्त मार्ग से मालगाड़ी का संचालन भी बंद रहेगा.उक्त ट्रेनों के साथ ही परिवर्तित ट्रेनों में 12019/20 हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस तथा 11448/11447 हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस को वाया धनबाद-गोमो-चंद्रापुरा से चलाया जायेगा. इसके अलावा रद्द ट्रेनों में 18627/28 रांची-हावड़ा(त्रि-साप्ताहिक),19413/14 कोलकाता-अहमदाबाद साप्ताहिक, 13025/26 भोपाल-हावड़ा (साप्ताहिक), 19607/08 कोलकाता-अजमेर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) तथा 58013/14 बोकारो-हावड़ा पैसेंजर ट्रेन शामिल हैं.

पूर्व रेलवे की 24 से ज्यादा ट्रेनें 14 जून से रहेंगी रद्द, कई के मार्ग में परिवर्तन
ट्रेन नंबर ट्रेन का नाम प्रस्थान रद्द तिथि
18628 रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस रांची 18 जून 2017
18627 हावड़ा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस हावड़ा 18 जून2017
13025 हावड़ा-भोपाल साप्ताहिक एक्सप्रेस हावड़ा 19 जून 2017
13026 भोपाल-हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस भोपाल 14 जून 2017
19413 अहमदाबाद-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस अहमदाबाद 14 जून 2017
19414 कोलकाता-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस कोलकाता 17 जून 2017
19607 कोलकाता-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस कोलकाता 15 जून 2017
1960 अजमेर-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस अजमेर 19 जून 2017
पूर्व रेलवे की इन ट्रेनों के बदले गये मार्ग
पूर्व रेलवे ने धनबाद-चंद्रपुरा सेक्शन से रवाना होनेवाली अपनी 12 ट्रेनों का परिचालन अन्य मार्गों से करने का निर्णय लिया है. ट्रेनों के नाम इस प्रकार हैं-
ट्रेन का नंबर ट्रेन का नाम प्रस्थान परिवर्तित मार्ग लागू होने की तिथि
12019 हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस हावड़ा धनबाद -गोमो-चंद्रपुरा 15 जून 2017
12020 रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस रांची धनबाद – गोमो-चंद्रपुरा 15 जून2017
11447 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस जबलपुर धनबाद – गोमो-चंद्रपुरा 14 जून 2017
11448 हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस हावड़ा धनबाद – गोमो-चंद्रपुरा 15 जून 2017

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें