दोनों जोड़ासांको इलाके के एमएम बर्मन स्ट्रीट के रहनेवाले हैं. जिस स्कूटी पर सवार होकर दोनों लोगों से छिनताई करते थे, पुलिस ने उस स्कूटी को जब्त कर लिया है. पुलिस के मुताबिक 24 मई की सुबह आकाशवाणी भवन के पास फुटपाथ किनारे से पैदल बाबूघाट की तरफ जा रहे हरीश चंद्र गुप्ता (66) नामक 88 नंबर रूट की बस के टाइम कीपर से दोनों ने बैग छीन लिया था.
बैग में आठ हजार रुपये नकदी, एक वॉलेट में तीन सौ रुपये और काफी कागजात मौजूद थे. इस घटना के बाद उन्होंने हेयर स्ट्रीट थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी. थाने में दर्ज शिकायत की जांच करते हुए लालबाजार के छिनताई विभाग की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर मध्य कोलकाता के जोड़ासांको इलाके से दोनों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों के पास से उक्त बैग सामान व रुपये के साथ बरामद कर लिया गया है. दोनों से पूछताछ हो रही है.