14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूटी पर सवार होकर करते थे छिनताई

कोलकाता. आकाशवाणी भवन के पास एक व्यक्ति के पास से बैग छीन कर भागने वाले दो युवकों को लालबाजार के स्नैचिंग विभाग की टीम ने धर दबोचा है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम अातिर दौलिया (19) उर्फ राजा और मोहम्मद चांद (19) हैं. दोनों जोड़ासांको इलाके के एमएम बर्मन स्ट्रीट के रहनेवाले हैं. जिस स्कूटी पर […]

कोलकाता. आकाशवाणी भवन के पास एक व्यक्ति के पास से बैग छीन कर भागने वाले दो युवकों को लालबाजार के स्नैचिंग विभाग की टीम ने धर दबोचा है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम अातिर दौलिया (19) उर्फ राजा और मोहम्मद चांद (19) हैं.

दोनों जोड़ासांको इलाके के एमएम बर्मन स्ट्रीट के रहनेवाले हैं. जिस स्कूटी पर सवार होकर दोनों लोगों से छिनताई करते थे, पुलिस ने उस स्कूटी को जब्त कर लिया है. पुलिस के मुताबिक 24 मई की सुबह आकाशवाणी भवन के पास फुटपाथ किनारे से पैदल बाबूघाट की तरफ जा रहे हरीश चंद्र गुप्ता (66) नामक 88 नंबर रूट की बस के टाइम कीपर से दोनों ने बैग छीन लिया था.

बैग में आठ हजार रुपये नकदी, एक वॉलेट में तीन सौ रुपये और काफी कागजात मौजूद थे. इस घटना के बाद उन्होंने हेयर स्ट्रीट थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी. थाने में दर्ज शिकायत की जांच करते हुए लालबाजार के छिनताई विभाग की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर मध्य कोलकाता के जोड़ासांको इलाके से दोनों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों के पास से उक्त बैग सामान व रुपये के साथ बरामद कर लिया गया है. दोनों से पूछताछ हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें