30.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

राजधानी कोलकाता में टीएमसी की आंधी में उड़े बीजेपी के ये दिग्गज, देखें परिणाम

Kolkata Election 2021 Results LIVE Updates: राजधानी कोलकाता में टीएमसी की आंधी में बीजेपी के कई दिग्गज नेता चुनाव हार गए. पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रतो शाहा रासबिहारी, रुद्रनील घोष भवानीपुर और मीनादेवी पुरोहित जोड़ासांकू सीट से चुनाव हार गए. कोलकाता में फिरहाद हकीम, शोभनदेव चट्टोपाध्याय, सुब्रतो साहा, सुब्रत मुखर्जी, शशि पंजा, विवेक गुप्ता और मीना देवी पुरोहित के भाग्य का फैसला जनता ने सुनाया...

लाइव अपडेट

सभी सीटों पर टीएमसी जीती

राजधानी कोलकाता में टीएमसी की आंधी में बीजेपी के कई दिग्गज नेता चुनाव हार गए. पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रतो शाहा रासबिहारी, रुद्रनील घोष भवानीपुर और मीनादेवी पुरोहित जोड़ासांकू सीट से चुनाव हार गए. कोलकाता की सभी सीट पर टीएमसी की जीत हुई.

जोड़ासांकू सीट का रुझान

छठे राउंड की गिनती के बाद जोड़ासांकू सीट से बीजेपी कैंडिडेट मीना पुरोहित करीब 10 हजार वोटों से आगे है. टीएमसी के विवेक गुप्ता पीछे चल रहे हैं.

राजधानी में टीएमसी को बढ़त

राजधानी कोलकाता के 11 सीटों में से 10 सीट पर टीएमसी को बढ़त मिल रही है. वहीं जोड़ासांकू सीट से बीजेपी के मीना पुरोहित आगे चल रही हैं. ममता सरकार के चारों मंत्री आगे चल रहे हैं.

डेबरा से हुमायूं कबीर आगे

पश्चिमी मेदिनीपुर के डेबरा से टीएमसी कैंडिडेट हुमायूं कबीर आगे चल रहे हैं. कबीर बीजेपी के भारती घोष से 3500 वोटों से आगे चल रहे हैं.

हैवीवेट नेताओं के सीट का रुझान

टालीगंज से मोदी सरकार के मंत्री बाबुल सुप्रियो लगातार पिछड़ रहे हैं. इस सीट पर टीएमसी कैंडिडेट अरुप विश्वास आगे चल रहे हैं. वहीं कोलकाता पोर्ट से फिरहाद हकीम और बालीगंज से सुब्रत मुखर्जी आगे चल रहे हैं.

लॉकेट चल रही हैं पीछे

हुगली के चुंचुड़ा विधानसभा सीट से बीजेपी कैंडिडेट लॉकट चटर्जी ने छठे राउंड की गिनती के बाद 5762 वोटों से पीछे है. लॉकेट अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आसित मजमूदार से पीछे चल रही हैं.

भवानीपुर में टीएमसी आगे

बंगाल के सबसे चर्चित सीट भवानीपुर में टीएमसी के कैंडिडेट शोभनदेव चट्टोपाध्याय आगे हैं. शोभनदेव अपने करीबी प्रतिद्वंदी रुद्रनील घोष से करीब 3000 वोटों से आगे है. भवानीपुर सीट ममता बनर्जी के गृह एरिया है.

ममता ने कहा...

चुनावी मतगणना के बीच ममता बनर्जी ने कोलकाता स्थित अपने आवास पर मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि टीएमसी दो तिहाई सीट लाकर बंगाल में सरकार बनाएगी.

चौरंगी में टीएमसी आगे

बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 का मतगणना जारी है. कोलकाता के चौरंगी सीट पर टीएमसी कैंडिडेट नयना बंधोपाध्या आगे चल रही हैं.

जोड़ासांकू से बीजेपी आगे

बंगाल विधानसभा चुनाव का मतगणना जारी है. राजधानी कोलकाता के जोड़ासांकू विधानसभा सीट पर बीजेपी के कैंडिडेट मीना पुरोहित आगे चल रही हैं. वहीं टीएमसी के विवेक गुप्ता यहां से पीछे चल रहे हैं.

टालीगंज में टीएमसी आगे

टालीगंज में दूसरे राउंड की काउंटिंग खत्म हो चुकी है. मोदी सरकार के मंत्री बाबुल सुप्रियो यहां से टीएमसी कैंडिडेट से पीछे चल रहे हैं.

रासबिहारी में बीजेपी में आगे

कोलकाता के रासबिहारी सीट से बीजेपी के कैंडिडेट ले.ज. (रि) सुब्रत साहा आगे चल रहे हैं. वहीं टीएमसी के कैंडिडेट देबाशीष कुमार यहां से करीब 4000 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

बाबुल सुप्रियो पीछे

टालीगंज में बीजेपी कैंडिडेट बाबुल सुप्रियो पीछे हो गए हैं. प्रथम राउंड की गिनती के बाद टीएमसी के अरुप विश्वास आगे हैं.

6000 वोटों से फिरहाद आगे

कोलकाता पोर्ट और विधाननगर सीट पर प्रथम राउंड की गिनती खत्म हो गई है. ममता सरकार के मंत्री फिरहाद हकीम पहले राउंड के बाद कोलकाता पोर्ट सीट से 6000 वोटों से आगे हैं. वहीं विधाननगर सीट पर दमकल मंत्री सुजीत बोस आगे हैं,

मनिकतला मतगणना केंद्र पर बवाल

कोलकाता के काशीपुर-बेलगछिया और मनिकतला के काउंटिंग हॉल के भीतर बवाल शुरू हो गया है. बांग्ला मीडिया के मुताबिक टीएमसी के कुछ कार्यकर्ता काउंटिंग हॉल के भीतर खेला होबे और जय बांग्ला के स्लोगन लगा रहे हैं.

बाबुल सुप्रियो आगे

टालीगंज में बैलेट वोटों की गिनती जारी है. शुरूआती रूझानों में बीजेपी कैंडिडेट बाबुल सुप्रियो आगे चल रहे हैं. वहीं टीएमसी के अरुप विश्वास पीछे हैं.

बालीगंज में बैलेट वोटों की गिनती जारी

उत्तर कोलकाता के बालीगंज सीट से टीएमसी के सुब्रत मुखर्जी आगे चल रहे हैं. बालीगंज में बैलेट वोटों की गिनती जारी है.

टीेमसी कैंडिडेट का आरोप

भवानीपुर के टीएमसी कैंडिडेट शोभनददेव चट्टोपाध्याय ने आरोप लगाया है कि उनके एजेंट के बिना स्ट्रांग रूम का ताला खोल दिया है. उन्होंगे आयोग से इसकी शिकायत करने की बात कही है.

बैलेट वोटों की गिनती शुरू

बांग्ला चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी कोलकाता के 11 सीटों पर बैलेट मतों की गिनती शुरू हो गई है. राजधानी में कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है. आज बंगाल में विधानसभा चुनाव का परिणाम आएगा.

बैलेट बॉक्स का स्ट्रांग रूम खुला

टालीगंज विधानसभा में वोटों की गिनती से पहले बैलेट बॉक्स का स्ट्रांग रूम खोल दिया गया है. अब से थोड़ी देर में यहां पर मतों की गिनती शुरू हो जाएगी. टालीगंज में बाबुल सुप्रियो और अरुप विश्वास के बीच मुकाबला है.

कोलकाता के 11 सीटों के लिए अब से कुछ देर में मतगणना शुरू हो जाएगी. राजधानी के इन सीटों पर टीएमसी और बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है.

फिरहाद का दावा

बंगाल में मतगणना से पहले तृणमूल नेता और ममता बनर्जी के करीबी नेता फिरहाद हकीम ने बड़ा दावा किया है. फिरहाद ने कहा है कि बंगाल में हम सरकार बनाएंगे. ममता बनर्जी के काम पर लोगों ने वोट किया है.

बीजेपी कैंडिडेट का आरोप

बालीगंज के बीजेपी कैंडिडेट लोकनाथ चटर्जी ने कोलकाता पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है. चटर्जी ने कहा कि हमारे पोलिंग एजेंट को पुलिस नोटपैड लेकर जाने नहीं दे रही है, जबकि पुलिस टीएमसी के एजेंट को नोटपैड लेकर जाने दी है. बालीगंज से टीएमसी की ओर से सुब्रत मुखर्जी उम्मीदवार हैं.

अभिनेत्री पायल सरकार की साख दांव पर

  • कोलकाता के बेहला पूर्व सीट पर अभिनेत्री पायल सरकार का तृणमूल की रत्ना चटर्जी से मुकाबला है.

  • रत्ना चटर्जी कोलकाता के पूर्व मेयर शोभन चटर्जी की पत्नी हैं.

  • पायल सरकार हाल ही में बीजेपी में शामिल हुई हैं.

जादवपुर में सुजॉन की प्रतिष्ठा दांव पर

जादवपुर में इस बार सीपीएम कैंडिडेट सुजॉन चक्रवर्ती की प्रतिष्ठा भी दांव पर है. यहां से वे अभी विधायक हैं और सीपीएम के सदन में नेता भी हैं. बताया जा रहा है कि यहां पर मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है.

बूथ पर एजेंटों की एंट्री शुरू

बंगाल विधानसभा के चुनाव परिणाम के लिए पोलिंग एजेंटो को एंट्री बूथ पर शुरू होने लगी है. कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक पोलिंग एजेंटों को एंट्री दी जा रही है.

काशीपुर-बेलगछिया में कांटे की टक्कर

तृणमूल कांग्रेस ने यहां से अतिन घोष को उम्मीदवार बनाया है. भाजपा की ओर से शिवाजी सिंह राय मौदान में है. वहीं संयुक्त मोर्चा की ओर से माकपा के प्रतीप दासगुप्ता यहां से कैंडिडेट हैं.

जोड़ासांकू में दो मारवाड़ियों के बीच लड़ाई

कोलकाता महानगर की जोड़ासांकू विधानसभा सीट पर इस बार लड़ाई दिलचस्प भी है और जबर्दस्त भी. इस क्षेत्र में उम्मीदवारों का भविष्य मारवाड़ी समुदाय के मतदाता ही तय करते हैं. इस बार तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी, दोनों ने अपने-अपने उम्मीदवार बदल दिये हैं. दोनों ने मारवाड़ी को ही टिकट दिया है.

2016 का परिणाम

दक्षिण कोलकाता की सभी 4 विधानसभा सीटों (भवानीपुर, कोलकाता पोर्ट, रासबिहारी और बालीगंज) पर वर्ष 2016 में तृणमूल कांग्रेस का जादू चला था. ममता बनर्जी भवानीपुर से जीती थी तो कोलकाता पोर्ट से फिरहाद हकीम, रासबिहारी से शोभनदेव चट्टोपाध्याय और बालीगंज से सुब्रत मुखर्जी विधायक हैं. ये सभी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और मंत्री भी हैं.

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के नतीजे अब से थोड़ी देर में आना शुरू होगा. राजधानी कोलकाता की 11 सीटों पर इस बार सबकी नजर है. इन 11 सीटों पर केंद्रीय मंत्री से लेकर ममता बनर्जी सरकार के मंत्री, पूर्व राज्यसभा सांसद की प्रतिष्ठा दांव पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें