West Bengal News : पश्चिम बंगाल के हावड़ा में 30 जुलाई की रात को पांचला के रानीहाट मोड़ पर करीब 50 लाख कैश के साथ गिरफ्तार झारखंड के तीन कांग्रेसी विधायक राजेश कच्छप, नमन विक्सल कोंगाड़ी, इरफान अंसारी सहित कुल पांच आरोपियों से सीआईडी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. रविवार दोपहर को हावड़ा के सीजेएम कोर्ट में पेश होने के बाद सीआईडी ने सभी आरोपियों को रिमांड पर ले लिया था. भवानी भवन में तीन विधायकों से की गयी पूछताछ में कई बातों का खुलासा हुआ है. इसके अनुसार झारखंड कांग्रेस के विधायक एयरपोर्ट से होटल पहुंचे थे. यहां रजिस्टर में एंट्री किए बिना उन्हें कमरा नंबर 106 मिला था.
होटल के मालिक से पुराना परिचय
जानकारी के अनुसार, 30 जुलाई को ये सभी गुवाहाटी से कोलकाता पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि गुवाहाटी में ये लोग भाजपा के एक बड़े नेता से मिलने गये थे. एयरपोर्ट से ये लोग कोलकाता के सदर स्ट्रीट स्थित एक होटल में गये. इन विधायकों का होटल के मालिक से पुराना परिचय है. मालिक के कहने पर मैनेजर ने बिना रजिस्टर में एंट्री के ही एक कमरा दे दिया. ये पांचों दोपहर तीन बजकर आठ मिनट पर होटल के रूम नंबर 106 में गये. सिर्फ आठ मिनट तक ही कमरे में रहे और तीन बजकर 14 मिनट पर रूम से निकल गये. वहां से ये लोग होटल के निचले तले में स्थित बार में गये. बार में रहते ही उनका एक साथी होटल से बाहर निकला और बाइक लेकर वहां से निकल पड़ा. करीब 40-45 मिनट बाद वह होटल के बार में पहुंचा. उसके हाथ में एक बैग था. इस बैग के अंदर क्या था, यह रहस्य अभी भी बरकरार है.
जा रहे थे पूर्व मेदिनीपुर के मंदारमनी
होटल से शाम छह बजे के आसपास ये लोग गाड़ी से निकले. बताया जा रहा है कि ये सभी पूर्व मेदिनीपुर के मंदारमनी जा रहे थे. मंदारमनी में एक भाजपा नेता के साथ उनलोगों को मुलाकात करनी थी. इससे पहले ग्रामीण हावड़ा की पुलिस को खबर मिली कि झारखंड नंबर की एक गाड़ी यहां से गुजरनेवाली है. पुलिस चौकस हो गयी. 30 जुलाई की रात करीब आठ बजे रानीहाटी मोड़ पर पहले से तैनात पुलिसकर्मियों ने झारखंड नंबर की गाड़ी रोक दी. गाड़ी के अंदर तीन विधायक सहित पांच लोग सवार थे. पुलिस ने गाड़ी की तलाशी शुरू की और 49 लाख 37 हजार 300 रुपये बरामद किये. सीआईडी के अधिकारी तीनों से लगातार पूछताछ कर रहे हैं.
Posted By : Guru Swarup Mishra