24.3 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

राज्यपाल का सीएम पर हमला, कहा-लोगों की जरूरतें पूरी करने में विफल है ममता सरकार

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने एक बार फिर ट्विटर के जरिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि कोरोना संकट के समय पश्चिम बंगाल के लोगों की जरूरतें पूरी करने में ममता बनर्जी की सरकार विफल रही है. रविवार को राज्यपाल ने एक के बाद एक ट्वीट कर सीएम ममता बनर्जी पर हमला बोला. पढ़िए अजय कुमार की रिपोर्ट.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने एक बार फिर ट्विटर के जरिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि कोरोना संकट के समय पश्चिम बंगाल के लोगों की जरूरतें पूरी करने में ममता बनर्जी की सरकार विफल रही है. रविवार को राज्यपाल ने एक के बाद एक ट्वीट कर सीएम ममता बनर्जी पर हमला बोला. पढ़िए अजय कुमार की रिपोर्ट.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand LIVE Updates: रामगढ़ के चुटुपालू घाटी में भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत
विफल है ममता सरकार

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वीट कर कहा है कि संकट के समय मुख्यमंत्री मौजूद नहीं हैं. यह ऐसा समय है जब किसी को भी बलि का बकरा नहीं बनाया जा सकता. चिंताजनक बात यह है कि मौजूदा स्थिति में बंगाल के लोगों की जरूरतें पूरा करने में ममता बनर्जी की सरकार विफल है. आज के समय में जब जनता उनकी ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रही है, तब उन्हें उनकी उम्मीदों की कोई परवाह नहीं है. उन्हें लगता है कि वह कुछ छुपा लेंगे. जनता है इसके सामने कुछ भी छिपा नहीं रहता, सब कुछ जानती है.

Also Read: Mothers Day 2020: मां को याद करते हुए इमोशनल हुए अमिताभ बच्चन, मदर्स डे पर इन सेलेब्स ने भी शेयर की तसवीर

संवैधानिक दायरे में रहने की नसीहत

उल्लेखनीय है कि राज्यपाल जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच टकराव लगातार किसी ना किसी मुद्दे पर चल रहा है. ट्विटर के जरिए राज्यपाल लगातार ममता बनर्जी पर सवाल खड़ा करते रहते हैं. इसे लेकर सीएम ने चिट्ठी लिखकर आपत्ति भी जतायी है और राज्यपाल को संवैधानिक दायरे में रहने की नसीहत भी दी है.

Also Read: Rajinikanth ने शराब की दुकानें फिर से खोलने को लेकर AIADMK को चेतावनी दी, कहा- कोष भरने के बेहतर रास्ते ढूंढे

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें