Gold Smuggling News: भारत-बांग्लादेश की सीमा पर 21.22 करोड़ रुपये मूल्य का गोल्ड (Gold) बरामद किया गया है. पूर्व सूचना के आधार पर सीमा सुरक्षा बल के जवान पहले से वहां तैनात थे. पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में जब तस्करों का बीएसएफ से सामना हुआ, तो पहले उन्होंने जवानों के साथ संघर्ष का मन बनाया, लेकिन जब जवान आगे बढ़े, तो वे भाग खड़े हुए. बीएसएफ के मुताबिक, 7-8 तस्कर जवानों को चकमा देकर नदी में कूद गये.
बीएसएफ को मिली थी गुप्त सूचना
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सीमा पर कुछ गतिविधि चल रही है. उत्तर 24 परगना जिला के बॉर्डर आउटपोस्ट गुनारमाथ क्षेत्र में तस्करों के होने की सूचना मिली. बीएसएफ की 158 बटालियन ने ट्रूप को सक्रिय कर दिया. ट्रूप्स ने 5 बैग बरामद किये, जिसमें 321 सोने के बिस्किट थे. चार सोने की छड़ें, 1 गोल्ड क्वाइन, एक देसी नाव, 4 मोबाइल फोन, पैकिंग के सामान और बांग्लादेशी समाचार पत्र भी बरामद हुए.
बरामद हुआ है 24 कैरेट का 41.49 किलोग्राम सोना
बीएसएफ ने कहा है कि बरामद सोना 24 कैरेट का है. इनका कुल वजन 41.49 किलोग्राम है, जिसका बाजार मूल्य करीब 21.22 करोड़ रुपये है. बीएसएफ की ओर से बताया गया है कि तस्करों की तलाश में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बीएसएफ ने कहा है कि भारत-बांग्लादेश की सीमा पर किसी भी एजेंसी की ओर से बरामद की गयी सोने की यह सबसे बड़ी खेप है.
गश्ती दल ने तस्करों को सीमा पार करते देखा
सीमा सुरक्षा बल की ओर से बताया गया है कि गश्ती दल ने 7-8 संदिग्ध तस्करों को अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार करते देखा. सभी तस्कर इच्छामती नदी के रास्ते देसी नाव पर सवार होकर भारतीय सीमा में दाखिल हुए थे. तस्करों ने बीएसएफ के जवानों के सामने डटने और उनका मुकाबला करने की कोशिश की, लेकिन जवान जब आगे बढ़े, तो तस्कर पीछे हट गये. सभी तस्कर नदी में कूद गये और बांग्लादेश की ओर वापस लौट गये.