अभिषेक के घर के बाहर रेकी के मामले में चार लोगों को बुलाया गया लालबाजार
जिस राजाराम रेगे को कोलकाता एसटीएफ ने किया गिरफ्तार, से चार लोग कोलकाता में उससे मिले थे
– जिस राजाराम रेगे को कोलकाता एसटीएफ ने किया गिरफ्तार, से चार लोग कोलकाता में उससे मिले थे
– एयरपोर्ट से होटल तक जिस एप कैब में सवार होकर राजाराम आया था होटल, उस कैब चालक से भी होगी पूछताछकोलकाता. कोलकाता पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी के घर और कार्यालय के पास रेकी करने (टोह लेने) के आरोप में राजाराम रेगे नामक शख्स को मुंबई से गिरफ्तार किया था. उसे अदालत के निर्देश पर अपनी हिरासत में लेने के बाद उसके बयान के आधार पर कोलकाता पुलिस ने चार लोगों को पूछताछ के लिए लालबाजार बुलाया है.
लालबाजार सूत्र बताते हैं कि राजाराम रेगे को गिरफ्तार करने के बाद उसके मोबाइल फोन को भी जब्त किया गया था. उस फोन की जांच करने पर उसमें से अभिषेक बनर्जी के घर व कार्यालय के आसपास की रेकी के दौरान खींची गयीं तस्वीरें पुलिस को मिली हैं. इन सारी तस्वीरों को अदालत में पेश किया जायेगा. पुलिस सूत्र बताते हैं कि राजाराम रेगे ने मुंबई में रहने के दौरान ही कोलकाता में ऑनलाइन होटल बुक किया था. इसके बाद मुंबई से कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचने के बाद कोलकाता में उक्त होटल में जिस एप कैब में सवार होकर आया था, उस कैब के चालक को भी ढूंढ निकाला गया है. पुलिस की टीम उससे पूछताछ कर उसका भी बयान लेगी.
गौरतलब है कि राजाराम रेगे को अदालत के निर्देश पर 29 अप्रैल तक एसटीएफ की टीम अपनी हिरासत में लेने के बाद लगातार उससे पूछताछ कर रही है. प्राथमिक जांच में पुलिस का कहना है कि वह बिल्कुल भी सहयोग नहीं कर रहा है. अधिकारी बताते हैं कि उसे सबूत दिखाकर जिन-जिन सवालों के जवाब मांगे जा रहे हैं, उन्हीं सवालों में मुंह खोल रहा है. उसके कोलकाता में आने का मकसद क्या था. उसने यहां तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी के घर व कार्यालय के अलावा और किन-किन जगहों की रेकी की थी. रेकी के बाद किसी बड़े साजिश को अंजाम देनेवाला था, पुलिस उससे पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है.