34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bengal Election 2021: तृणमूल के 7 मंत्री, भाजपा के केंद्रीय मंत्री-सांसद समेत 373 लोगों की किस्मत 10 अप्रैल को इवीएम में होगी लॉक

Bengal Election 2021 Phase 4: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के चौथे चरण में 44 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस के 7 मंत्रियों, भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय मंत्री, सांसद और फिल्म स्टार, माकपा के सीनियर लीडर सुजन चक्रवर्ती समेत कुल 373 उम्मीदवारों की किस्मत शनिवार (10 अप्रैल) को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (इवीएम) में लॉक हो जायेगी. 15,940 मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के चौथे चरण में 44 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस के 7 मंत्रियों, भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय मंत्री, सांसद और फिल्म स्टार, माकपा के सीनियर लीडर सुजन चक्रवर्ती समेत कुल 373 उम्मीदवारों की किस्मत शनिवार (10 अप्रैल) को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (इवीएम) में लॉक हो जायेगी. 15,940 मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

दक्षिण बंगाल के हावड़ा (भाग दो), दक्षिण 24 परगना (भाग तीन), हुगली (भाग दो) और उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार तथा कूचबिहार में शुक्रवार को होने वाले चुनाव में 1,15,81,022 मतदाता 373 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करेंगे. कुल मतदाताओं में 58,82,514 पुरुष, 56,98,218 महिलाएं और 290 सदस्य थर्ड जेंडर के हैं. मतदान सुबह सात बजे से शाम साढ़े छह बजे तक होगा. इस चरण में हावड़ा की 9, दक्षिण 24 परगना की 11, अलीपुरदुआर की 5, कूचबिहार की 9 और हुगली जिला की 10 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है.

चौथे चरण के स्टार कैंडिडेट्स

इस चरण में अपनी किस्मत आजमा रहे प्रत्याशियों में बंगाल रणजी के पूर्व कप्तान मनोज तिवारी (शिवपुर सीट, तृणमूल कांग्रेस) और राज्य के शिक्षा मंत्री और बेहला पश्चिम सीट से वर्तमान विधायक पार्थ चटर्जी शामिल हैं.

Also Read: Bengal Election News: अहमदपुर के चुनाव प्रचार के दौरान आपस में भिड़े BJP-TMC के कार्यकर्त्ता, कई घायल

इसके अलावा टालीगंज सीट पर भाजपा के केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो का मुकाबला राज्य के खेल मंत्री अरूप विश्वास से है. बेहला पूर्व सीट पर भाजपा की उम्मीदवार पायल सरकार का मुकाबला रत्ना चटर्जी से है, जो शहर के पूर्व मेयर और अग्निशमन मंत्री शोभन चटर्जी की पत्नी हैं.

राज्य के पूर्व वन मंत्री राजीव बनर्जी हाल ही में भाजपा में शामिल हुए हैं और वह डोमजूर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. हुगली के चुंचुड़ा में भाजपा सांसद और अभिनेत्री लॉकेट चटर्जी चुनावी मैदान में हैं.

पश्चिम बंगाल चुनाव 2021 का चौथा चरण : एक नजर में
  • 10 अप्रैल 2021 को होगी वोटिंग

  • 5 जिलों (हावड़ा (भाग- 2), हुगली (भाग-2), दक्षिण 24 परगना (भाग-3), अलीपुरदुआर, कूचबिहार) में होगा मतदान

  • 44 सीटों पर होगा मतदान

  • 373 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला

  • 50 महिला उम्मीदवार लड़ रही हैं चुनाव

  • 1,15,81,022 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का इस्तेमाल

  • 58,82,514 पुरुष वोटर

  • 56,98,218 महिला वोटर

  • 290 थर्ड जेंडर वोटर

  • 15,940 मतदान केंद्रों पर होगी वोटिंग

  • सुबह 7 बजे से शाम 6:30 बजे तक होगा मतदान

Also Read: Bengal Election 2021: चुनाव प्रचार सामग्री हटाने के लिए DEO ने दिया 48 घंटे का समय चौथे चरण के चुनाव में इन सीटों पर रहेंगी सबकी निगाहें

हावड़ा जिला

शिवपुर विधानसभा सीट

  • क्रिकेटर मनोज तिवारी (TMC)

  • डॉ रतींद्रनाथ चक्रवर्ती (BJP)

डोमजूर विधानसभा सीट

  • पूर्व वन मंत्री राजीव बनर्जी (BJP)

  • कल्याणेंदु घोष (TMC)

Undefined
Bengal election 2021: तृणमूल के 7 मंत्री, भाजपा के केंद्रीय मंत्री-सांसद समेत 373 लोगों की किस्मत 10 अप्रैल को इवीएम में होगी लॉक 2
दक्षिण 24 परगना जिला

टालीगंज विधानसभा सीट

  • केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो (BJP)

  • खेल मंत्री अरुप विश्वास (TMC)

बेहला पश्चिम विधानसभा सीट

  • शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी (TMC)

  • अभिनेत्री श्रावंती चटर्जी (BJP)

बेहला पूर्व विधानसभा सीट

  • रत्ना चटर्जी (TMC)

  • पायल सरकार (BJP)

हुगली जिला

चुंचुड़ा विधानसभा सीट

  • असित मजुमदार (तपन) (TMC)

  • सांसद लॉकेट चटर्जी (BJP)

कूचबिहार में सबसे ज्यादा सुरक्षा बलों की होगी तैनाती

चौथे चरण के चुनाव में 44 सीटों पर संवेदनशील स्थिति को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने सीएपीएफ की कम से कम 789 कंपनियां तैनात करने का निर्णय लिया है. कूचबिहार में सबसे ज्यादा 187 कंपनियां तैनात की जायेंगी.

Also Read: Bengal Election News: पुरसुड़ा विधानसभा में टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या, बीजेपी पर आरोप ये हैं 5 जिलों की 44 विधानसभा सीटें

हावड़ा की 9 सीटें, विधानसभा क्रम संख्या और नाम

  • 184 – डोमजूर

  • 169 – बाली

  • 170 – हावड़ा उत्तर

  • 171 – हावड़ा मध्य

  • 172 – शिवपुर

  • 173 – हावड़ा दक्षिण

  • 174 – संकराईल (एससी)

  • 175 – पांचला

  • 176 – उलुबेड़िया पूर्व

दक्षिण 24 परगना की 11 सीटें, विधानसभा क्रम संख्या और नाम

  • 147 – सोनारपुर दक्षिण

  • 148 – भांगड़

  • 149 – कसबा

  • 150 – जादवपुर

  • 151 – सोनारपुर उत्तर

  • 152 – टालीगंज

  • 153 – बेहला पूर्व

  • 154 – बेहला पश्चिम

  • 155 – महेशतला

  • 156 – बजबज

  • 157 – मटियाबुर्ज

हुगली की 10 सीटें, विधानसभा क्रम संख्या और नाम

  • 185 – उत्तरपाड़ा

  • 186 – श्रीरामपुर

  • 187 – चांपदानी

  • 188 – सिंगूर

  • 189 – चंदननगर

  • 190 – चुंचुड़ा

  • 191 – बालागढ़ (एससी)

  • 192 – पांडुआ

  • 193 – सप्तग्राम

  • 194 – चंडीतला

अलीपुरदुआर जिला की 5 सीटें, विधानसभा क्रम संख्या और नाम

  • 10 – कुमारग्राम (एसटी)

  • 11- कालचीनी (एसटी)

  • 12 – अलीपुरदुआर

  • 13 – फालाकाटा (एसटी)

  • 14 – मदारीहाट (एसटी)

कूचबिहार की 9 सीटें, विधानसभा क्रम संख्या और नाम

  • 1- मेकलीगंज (एससी)

  • 2 – माथाभांगा (एससी)

  • 3 – कूचबिहार उत्तर (एससी)

  • 4 – कूचबिहार दक्षिण

  • 5 – सीतलकुची (एससी)

  • 6 – सिताई (एससी)

  • 7 – दीनहाटा

  • 8 – नटबाड़ी

  • 9 – तूफानगंज

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें