31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मद्रास हाईकोर्ट के फैसले पर बंगाल में सियासत तेज, TMC ने चुनाव आयोग पर बोला हमला

Bengal Election 2021 Latest News: कोरोना वायरस और चुनाव पर मद्रास हाईकोर्ट के फैसले के बाद बंगाल में सियासत तेज हो गई है. तृममूल कांग्रेस ने कहा है कि बंगाल में हम शुरू से कह रहे हैं कि चुनाव कोरोना को देखते हुए कराया जाए, लेकिन आयोग ने बीजेपी के दबाव में आकर आठ चरणों में मतदान कराया है. वहीं बीजेपी ने टीएमसी के ऊपर कोरोना को लेकर राजनीतिक करने का आरोप लगाया है.

कोरोना वायरस और चुनाव पर मद्रास हाईकोर्ट के फैसले के बाद बंगाल में सियासत तेज हो गई है. तृममूल कांग्रेस ने कहा है कि बंगाल में हम शुरू से कह रहे हैं कि चुनाव कोरोना को देखते हुए कराया जाए, लेकिन आयोग ने बीजेपी के दबाव में आकर आठ चरणों में मतदान कराया है. वहीं बीजेपी ने टीएमसी के ऊपर कोरोना को लेकर राजनीतिक करने का आरोप लगाया है.

तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत राय ने कहा कि बंगाल में हमारी पार्टी शुरू से कोरोना को देखते हुए चुनाव पर अपना रूख साफ कर दी थी, लेकिन आयोग ने इस पर कोई कदम नहीं उठाया. टीएमसी ने इसी के साथ चुनाव आयोग पर बंगाल की करोड़ों जनता के साथ जान पर खेलने का आरोप लगाया.

बीजेपी का पलटवार- टीएमसी के आरोप पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता शौमिक भट्टाचार्या ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस कोरोना जैसी आपदा पर राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने नियम के तहत ही चुनाव लड़ी है. भट्टाचार्य ने कहा कि बंगाल में कोरोना का केस बढ़ा है, वहीं कोलकाता में न तो अस्पताल है और ना ही उसमें बेड. यह पूरी तरह से ममता सरकार के फेल्योर को दिखा रहा है.

मद्रास हाईकोर्ट ने क्या कहा- द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार मद्रास हाईकोर्ट ने कहा है कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के लिए चुनाव आयोग पूरी तरह जिम्मेदार है. चुनाव के कारण ही देश में कोरोना वायरस इस रफ्तार से बढ़ी है. कोर्ट ने कहा कि अगर इलेक्शन कमीशन के अधिकारियों पर मर्डर चार्ज का केस लगाया जाए तो गलत नहीं होगा.

Also Read: Coronavirus LIVE Updates : मद्रास HC ने कोरोना की दूसरी लहर के लिए चुनाव आयोग को बताया जिम्मेदार

Posted By : Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें