पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावी घमासान के बीच बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी की वैक्सीन वाली तस्वीर और वीडियो को को चुनाव आयोग ने राज्य के सभी जगहों पर से हटाने का निर्देश दिया है. इस संबंध में आयोग द्वारा एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है. बता देंं कि पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ दल टीएमसी ने पीएम मोदी की तस्वीर को लेकर आयोग में शिकायत की थी.
समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक चुनाव आयोग ने सभी पेट्रोल पंप, एजेंसी के सामने पीएम मोदी की सरकारी योजना के साथ लगी तस्वीरों को हटाने का निर्देश दिया है. आयोग ने इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना है. टीएमसी की ओर से इसको लेकर शिकायत दर्ज की गई थी.
पार्थ चटर्जी ने इसे बड़ी जीत बताया- चुनाव आयोग के इस फैसले पर तृणमूल कांग्रेस के नेता और ममता सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. पार्थ चटर्जी ने ट्वीट कर लिखा, 'यह एक बड़ी जीत है, सभी मतदाता चुनाव आयोग के इस फैसले का स्वागत करें.'
Posted By : Avinish Kumar Mishra