कोलकाता (विकास गुप्ता) : बंगाल में चुनाव से पहले ड्रग्स तस्करी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने 17 करोड़ 50 लाख रुपये मूल्य के ड्रग्स के साथ 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक महिला भी शामिल है.
तस्कर गिरोह की सदस्य इस महिला का नाम पार्वती देवी उर्फ चाची (72) है. बाकी सभी युवा हैं. इनकी उम्र 26 से 40 साल के बीच है. ड्रग्स तस्करी गिरोह के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाी करते हुए एसटीएफ ने उत्तर कोलकाता के काशीपुर इलाके से पियारुल इस्लाम (40), सादिक उल शेख (31), कार्तिक नायडू (27), राकेश थापा (26) और पार्वती देवी उर्फ चाची (72) को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार ड्रग्स तस्करों के तार मुर्शिदाबाद, मणिपुर एवं असम में सक्रिय गिरोह से जुड़े हैं. इनके कब्जे से 10 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन एवं 7.5 करोड़ रुपये मूल्य के याबा टैबलेट मिले हैं. इस तरह कुल मिलाकर 17.5 करोड़ रुपये मूल्य के ड्रग्स की बड़ी खेप जब्त की गयी है.
इस तरह तस्करों तक पहुंची पुलिस
एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि मणिपुर में ड्रग्स तस्करी में सक्रिय गिरोह के सदस्य कोलकाता में बड़े पैमाने पर दो गाड़ियों में छिपाकर ड्रग्स सप्लाई के लिए ला रहे हैं. इस जानकारी के बाद एसटीएफ की टीम ने महानगर के विभिन्न इलाकों में होने वाली गतिविधियों पर निगरानी शुरू कर दी.
शनिवार की रात को अचानक उत्तर कोलकाता के काशीपुर इलाके में नाका चेकिंग की टीम ने संदेह के आधार पर दो गाड़ियों को रोककर उनकी तलाशी ली. इस दौरान एक गाड़ी से करीब दो किलो 100 ग्राम हेरोइन एवं 17 किलो 250 ग्राम याबा टैबलेट जब्त की. प्राथमिक जांच में पाया गया कि इनके पास से जब्त ड्रग्स काफी अच्छी क्वालिटी की है.

मणिपुर से बांग्लादेश तक जुड़े हैं गिरोह के तार
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे लोग मणिपुर एवं असम से इन ड्रग्स को दो गाड़ियों में छिपाकर कोलकाता लाये थे. दक्षिण कोलकाता के तीन अलग इलाकों में इसकी सप्लाई करनी थी, जबकि याबा टैबलेट को बांग्लादेश में भेजा जाना था.
एसटीएफ की उपायुक्त अपराजिता राय ने बताया कि गिरोह के सदस्यों से पूछताछ कर इनकी आगे की योजना की जानकारी हासिल करने के साथ ही यह भी पता करने की कोशिश हो रही है कि इन लोगों के साथ और कौन-कौन लोग इस कारोबार में संलिप्त हैं.
Posted By : Mithilesh Jha